बरेली में मालगाड़ी डिरेल, आग लगी

जागरण संवाददाता, बरेली : बरेली से मुरादाबाद की ओर जा रही मालगाड़ी धनेटा और नगरिया रेलवे स्ट

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Mar 2018 02:52 AM (IST) Updated:Fri, 30 Mar 2018 02:52 AM (IST)
बरेली में मालगाड़ी डिरेल, आग लगी
बरेली में मालगाड़ी डिरेल, आग लगी

जागरण संवाददाता, बरेली : बरेली से मुरादाबाद की ओर जा रही मालगाड़ी धनेटा और नगरिया रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे क्रॉसिंग संख्या 375 के पास डिरेल हो गई। वैगन काएक्सल जाम हो जाने की वजह से दुर्घटना हुई। हादसे के दौरान रगड़ से उठी चिंगारियों के कारण आग लग गई। फायर ब्रिगेड ने ने मौके पर पहुंचकर बुझाया। इस दौरान करीब सवा पांच घंटे तक ट्रैक बाधित रहा। ट्रेनों को वाया चंदौसी गुजारा गया।

मालगाड़ी का डिरेलमेंट करीब पौने तीन बजे हुआ। रोजा से आनन फानन में एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन को बुलाया गया। एआरटी ने डिरेलमेंट हुए वैगन को ट्रैक से हटाकर अलग किया। साथ ही ट्रैक की मरम्मत की गई। इसके बाद रात करीब आठ बजे ट्रैक बहाल हो पाया। सबसे पहले एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन को आगे बढ़ाया गया।

हादसे के कारण अप लाइन का यातायात पूरी तरह से बंद कर दिया गया। लंबी दूरी की ट्रेनों को चंदौसी होकर गुजारा गया। इससे अवध आसाम एक्सप्रेस, राजधानी सुपरफास्ट, कुंभ सुपरफास्ट, जनसेवा एक्सप्रेस और डिब्रूगढ़ अमृतसर एक्सप्रेस चनेहटी से रामगंगा, चंदौसी होते हुए मुरादाबाद भेजी गईं। इस कारण बरेली जंक्शन के तमाम यात्रियों ने चनेहटी से ट्रेन पकड़नी पड़ी।

chat bot
आपका साथी