बरेली में अब तीन लाख आंगनबाड़ी लाभार्थियों को होगा फायदा, मिलेगा गेहूं चावल और दाल

अब आंगनबाड़ी के नौनिहालों और धात्रियों को पुष्टाहार में गेहूं चावल और दाल मिलेगा। अभी तक जिला कार्यक्रम विभाग की तरफ से यह जिम्मेदारी किसी एजेंसी को दी जाती थी। अब इसे स्वयं सहायता समूह की महिलाएं संभालेंगी। स्वयं सहायता समूह को कोटेदार के यहां से गेहूं और चावल मिलेगा।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 09:42 AM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 09:42 AM (IST)
बरेली में अब तीन लाख आंगनबाड़ी लाभार्थियों को होगा फायदा, मिलेगा गेहूं चावल और दाल
बरेली में अब तीन लाख आंगनबाड़ी लाभार्थियों को होगा फायदा, मिलेगा गेहूं चावल और दाल

बरेली, जेएनएन। अब आंगनबाड़ी के नौनिहालों और धात्रियों को पुष्टाहार में गेहूं चावल और दाल मिलेगा। अभी तक जिला कार्यक्रम विभाग की तरफ से यह जिम्मेदारी किसी एजेंसी को दी जाती थी। अब इसे स्वयं सहायता समूह की महिलाएं संभालेंगी। स्वयं सहायता समूह को कोटेदार के यहां से गेहूं और चावल मिलेगा, जबकि दाल उन्हें खुद खरीदना पड़ेगा। आजीविका मिशन विभाग उन्हें पैकिंग के पैकेट उपलब्ध कराएगा। इन पैकेट में तीनों ही चीजों को पैक करके इन्हें घर घर पहुंचाया जाएगा।

कोरोना के चलते अभी तक घर घर लाभार्थियों को पुष्टाहार के तहत मीठे लड्डू और दलिया पहुंचाया जाता था। जिले में करीब तीन लाख लाभार्थी हैं जिन्हें यह पुष्टाहार दिया जाता है। इनमें से 0 – 6 साल तक बच्चे, गर्भवती स्त्री और धात्री शामिल हैं। वही प्रशासन ने स्वयं सहायता समूह को उन राशन दुकानों को भी आवंटित करना शुरु कर दिया जो अभी तक निलंबित पड़ी हुई थी। जिला कार्यक्रम अधिकारी आरबी सिंह ने बताया कि अब पूरी तरह से यह व्यवस्था स्वयं सहायता समूह और आजीविका मिशन विभाग के द्धारा संचालित होगी।

chat bot
आपका साथी