निराश नहीं हूं, सफलता जरूर मिलेगी

उम्मीद - नीयत साफ है, मंजिल आसान होगी - मौलाना ने श्री श्री को कहा-शांति दूत जागरण संवाददाता,

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Mar 2018 02:43 AM (IST) Updated:Wed, 07 Mar 2018 02:43 AM (IST)
निराश नहीं हूं, सफलता जरूर मिलेगी
निराश नहीं हूं, सफलता जरूर मिलेगी

उम्मीद

- नीयत साफ है, मंजिल आसान होगी

- मौलाना ने श्री श्री को कहा-शांति दूत

जागरण संवाददाता, बरेली: उनका जो काम वो अहले सियासत जानें, मेरा पैगाम मुहब्बत है जहां तक पहुंचे..। श्री श्री कुछ इसी अंदाज में रामजन्मभूमि विवाद का हल कोर्ट से बाहर करने की जुस्तजू में लगे हैं। इस राह में अपने और गैर समझे जाने वाले बहुत से लोगों ने कांटे बिछाने का काम किया। बयान दिए और मंचों से विरोध हुआ लेकिन, श्री श्री अपने फैसले पर अडिग हैं। कहते हैं कि नीयत साफ है। ईश्वर सफलता प्राप्त कराएगा। देश में भाईचारा और मुहब्बत कायम रहे, उसके लिए दोनों पक्षों में सद्भाव जरूरी है।

मौलाना तौकीर रजा खां के आवास पर जागरण ने जब श्री श्री से सीधा सवाल किया कि लंबी जिद्दोजहद के बाद क्या मानते हैं? कितनी सफलता मिली? उनसे सधा हुआ जवाब मिला। कहा कि प्रयास करना मेरे बस में है, फल ईश्वर देगा। मुझे विश्वास है, रामजन्मभूमि विवाद को कोर्ट से बाहर बातचीत के जरिये हल करने में सफलता मिलेगी। विवादों पर कहा कि अच्छे काम को करने जाएं तो यह सब होता है लेकिन, अपने लक्ष्य से डिगा नहीं हूं।

मदरसे गेट न खुलने पर बोले-सब ठीक रहा

मौलाना नदवी को पर्सनल लॉ बोर्ड से निकाले जाने का जवाब तो नहीं दिया। यह जरूर कहा कि हालात आज नहीं तो कल जरूर बदलेंगे। जिनसे बात की जरूरत होगी बात करेंगे, जहां जाने की जरूरत होगी जाएंगे। मथुरापुर मदरसे का गेट नहीं खुलने पर कहने लगे कि वहां सब ठीकठाक था। हम पंद्रह मिनट रुककर वापस आ गए।

श्री श्री के प्रयास सराहनीय : मौलाना तौकीर

मौलाना तौकीर रजा खां ने भी कहा कि अमन की दिशा में किए जाने वाले श्री श्री के प्रयास सराहनीय हैं। उनकी इस अच्छी सोच को देखते हुए उन्हें दरगाह आने का न्योता दिया था। अब मुझे उनके पास जाना पड़ा तो मैं भी जाऊंगा। मुलाकात के बाद अब बात उससे आगे बढ़ेगी। इस मुहिम में दूसरे लोगों को भी साथ लेने की कोशिश होंगी।

chat bot
आपका साथी