Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में हापुड़ के स्टेशनरी व्यापारी के 21 लाख रुपये चोरी, कार चालक गिरफ्तार

Shahjahanpur Crime News शाहजहांपुर में हापुड़ के स्टेशनरी व्यापारी के 21 लाख रुपये उनके बुलंदशहर निवासी चालक ने चोरी कर लिए।पुलिस ने चालक को चोरी किये गए रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया है। चालक पर हत्या जानलेवा हमला करने समेत कई मुकदमे पहले से दर्ज है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Mon, 18 Jul 2022 12:57 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jul 2022 12:57 PM (IST)
Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में हापुड़ के स्टेशनरी व्यापारी के 21 लाख रुपये चोरी, कार चालक गिरफ्तार
Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में हापुड़ के स्टेशनरी व्यापारी के 21 लाख रुपये चोरी, कार चालक गिरफ्तार

शाहजहांपुर, जागरण संवाददाता। Shahjahanpur Crime News : शाहजहांपुर में हापुड़ के स्टेशनरी व्यापारी के 21 लाख रुपये उनके बुलंदशहर निवासी चालक ने चोरी कर लिए।पुलिस ने चालक को चोरी किये गए रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया है। चालक पर हत्या, जानलेवा हमला करने समेत कई मुकदमे पहले से दर्ज है।

हापुड़ जिले के थाना हापुड़ क्षेत्र के गीता मार्ग श्रीगनर निवासी अंकुर बंसल स्टेशनरी के थोक व्यापारी है।रविवार को वह कांट क्षेत्र में व्यापारियों को सप्लाई की गई कापी-किताबों के रुपये लेने आये थे।21 लाख रुपये से भरा बैग अंकुर ने कार में रख लिया।कस्बे में किसी काम से वह कार से नीचे उतरे।इसी बीच उनके चालक बुलंदशहर जिले के श्याना थाना क्षेत्र के खादमोहनपुर गांव निवासी प्रमोद कुमार की रुपये देख नियत खराब हो गई।वह अंकुर को छोड़कर कार भगा ले गया।

अंकुर ने कांट कोतवाली जाकर पुलिस को सूचना दी।प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार त्यागी ने मामले को गंभीरता से लेकर आरोपित चालक की तलाश शुरू की गई। उसके घर संपर्क किया ताे पता चला कि उसकी पत्नी भी गायब है। बुलंदशहर से जुटाए गए साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने अमरोहा जिले के रजबपुर थाना क्षेत्र में दिल्ली हाईवे पर प्रमोद कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

उसके पास चोरी किये गए 21 लाख रुपये भी पुलिस ने बरामद कर लिए। पूछताछ करने पर उसने बताया रुपये की सख्त जरूरत थी इस लिए रुपये चोरी कर लिये। एएसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि कार चालक प्रमोद पर हत्या, हत्या के प्रयास समेत कई मुकदमे पहले से दर्ज है। मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा जा रहा है। 

chat bot
आपका साथी