RSS Helpline News : दिल्ली से अन्जान व्यक्ति के फाेन पर बरेली के आधा दर्जन स्वयं सेवकाें ने पेश की मिसाल, मामी का कराया अंतिम संस्कार

RSS Helpline News दिल्ली से एक अनजान व्यक्ति ने हेल्पलाइन नंबर पर फाेन कर बरेली मेें अपनी मामी के स्वर्गवास हाेने की सूचना दी। इसके साथ ही उन्हाेने अत्येष्टि करने में सहयाेग मांगा। सहयाेग मांगने पर आरएसएस के स्वयंसेवकाे ने उनसे अंत्येष्टि का समय व स्थान पूछा।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 10:59 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 11:06 AM (IST)
RSS Helpline News : दिल्ली से अन्जान व्यक्ति के फाेन पर बरेली के आधा दर्जन स्वयं सेवकाें ने पेश की मिसाल, मामी का कराया अंतिम संस्कार
RSS Helpline News दिल्ली से अन्जान व्यक्ति के फाेन पर बरेली के आधा दर्जन स्वयं सेवकाें ने पेश की मिसाल

बरेली, जेएनएन। RSS Helpline News : दिल्ली से एक अनजान व्यक्ति ने हेल्पलाइन नंबर पर फाेन कर बरेली मेें अपनी मामी के स्वर्गवास हाेने की सूचना दी। इसके साथ ही उन्हाेने अत्येष्टि करने में सहयाेग मांगा। सहयाेग मांगने पर आरएसएस के स्वयंसेवकाे ने उनसे अंत्येष्टि का समय व स्थान पूछा। जिसके बाद आरएसएस के आधा दर्जन स्वयंसेवको ने सिटी शमशान में अंतिम संस्कार करा दिया। प्रस्तुत है बातचीत के कुछ अंश।

दिल्ली से अनजान व्यक्ति का फोन आया बरेली में मेरी मामी जी का स्वर्गवास हो गया है इस समय मुझे कुछ और ध्यान नही तो तो मैंने इंटरनेट से नंबर लेकर आपको कॉल किया...........

RSS हेल्प लाइन - जवाब दिया - बहुत दुख की बात है जी बताइए हम क्या सहयोग कर सकते हैं 

अनजान व्यक्ति - बरेली मे मेरे मामा जी अकेले रहते हैं अंत्येष्टि कराने मे कुछ कार्यकर्ता हमारा सहयोग कर देंगे तो बहुत अच्छा हो जाएगा ।

RSS हेल्प लाइन - जी बिल्कुल हम बात करते है किस स्थान पर किस समय अत्येष्टि करनी है ?

अनजान व्यक्ति - 3: 30 बजे सिटी श्मशान बरेली मे ही ।

RSS हेल्प लाइन - ठीक है जी हमारे कार्यकर्ता बन्धु पहुच जाएँगे।

अनजान व्यक्ति - बहुत धन्यवाद आपका सदैव ऋणी रहूँगा बरेली आकर आपसे जरूर मिलना चाहूंगा 

Rss हेल्प लाइन - जी बिल्कुल। फिलहाल अभी आप अंत्येष्टि की तैयारी कीजिये अपने मामा जी को सूचना दे दीजिए हमारे कार्यकर्ता बंधु समय पर पहुंच जाएंगे ।

chat bot
आपका साथी