Rohilkhand University : पीएचडी और पीजी के छात्र कर सकेंगे शोधकार्य, 15 अक्टूबर से खुलेंगी कॉलेजों की लैब

महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालय 15 अक्टूबर से खुल जाएंगे। हालांकि अभी सिर्फ पीएचडी शोधार्थियों एवं परास्नातक के वे छात्र-छात्राएं जिनको विज्ञान एवं तकनीकी विधाओं में लैब संबंधी कार्य करने हैं उन्हें आने की अनुमति होगी।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Mon, 12 Oct 2020 06:47 PM (IST) Updated:Mon, 12 Oct 2020 06:47 PM (IST)
Rohilkhand University : पीएचडी और पीजी के छात्र कर सकेंगे शोधकार्य, 15 अक्टूबर से खुलेंगी कॉलेजों की लैब
पीएचडी और पीजी के छात्र कर सकेंगे शोधकार्य, 15 अक्टूबर से खुलेंगी कॉलेजों की लैब

बरेली, जेएनएन। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालय 15 अक्टूबर से खुल जाएंगे। हालांकि अभी सिर्फ पीएचडी शोधार्थियों एवं परास्नातक के वे छात्र-छात्राएं जिनको विज्ञान एवं तकनीकी विधाओं में लैब संबंधी कार्य करने हैं, उन्हें आने की अनुमति होगी। इस दौरान कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करना अनिवार्य होगा। इस दौरान ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी रहेगी।

सोमवार को विश्वविद्यालय की कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय ने सभी कॉलेजों को निर्देश जारी कर दिए हैं।रुहेलखंड विश्वविद्यालय से सम्बद्ध 548 महाविद्यालय संचालित हैं। कोविड-19 की वजह से मार्च में लॉकडाउन हो गया था। तभी से स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए थे। हालांकि इस दौरान ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखी गई। अब शासन के आदेश पर 15 अक्टूबर से पीएचडी शोधार्थियों और पीजी विज्ञान व तकनीकी विधाओं में प्रयोगात्मक कार्यों के लिए महाविद्यालय खोल दिए जाएंगे। कुलसचिव ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर और सम्बद्ध महाविद्यालयों में ऑनलाइन एवं दूरस्थ शिक्षा को प्रोत्साहित करते हुए इसे प्राथमिकता दी जाएगी। 

chat bot
आपका साथी