Ration Distribution : कोटेदारों की मनमानी पर अंकुश लगाएगा खाद्य विभाग का इंस्पेक्शन एप

राशन वितरण में घटतौली और कोटेदारों की मनमानी रोकने के लिए खाद्य विभाग इंस्पेक्शन एप से थामने की तैयारी है। बरेली मंडल में एप की उपयोगिता को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं। बरेली में वितरण प्रणाली को मंत्री सांसद और विधायक कठघरे में खड़ा करते रहे हैं।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 02:24 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 02:24 PM (IST)
Ration Distribution : कोटेदारों की मनमानी पर अंकुश लगाएगा खाद्य विभाग का इंस्पेक्शन एप
Ration Distribution : कोटेदारों की मनमानी पर अंकुश लगाएगा खाद्य विभाग का इंस्पेक्शन एप

बरेली, जेएनएन। राशन वितरण में घटतौली और कोटेदारों की मनमानी रोकने के लिए खाद्य विभाग इंस्पेक्शन एप से थामने की तैयारी है। बरेली मंडल में एप की उपयोगिता को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं।

बरेली में वितरण प्रणाली को मंत्री, सांसद और विधायक कठघरे में खड़ा करते रहे हैं। आए दिन सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन की दुकानों से होने वाले वितरण पर सवाल उठाए जा रहे हैं। कभी कार्ड धारक समय से राशन न मिलने की बात कह रहे हैं। कभी घटतौली की शिकायत कर रहे हैं। यह हाल तब है जब खाद्य विभाग के अधिकारियों को पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी दी गई है।

ऐसे में अब विभाग ने एक नई व्यवस्था बनाई है। इंस्पेक्शन एप विकसित किया गया है। इसमें पर्यवेक्षण में लगे पूर्ति विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर रिपोर्ट करनी है। वहां से वह फोटो खींचकर उसे गूगल मैप से अपलोड करेंगे। ऐसे में अब घर बैठे मनमानी रिपोर्ट पर रोक लग सकेगी। मौजूदा समय में इन रिपोर्ट का कोई सत्यापन नहीं होता है। इसलिए इंस्पेक्टर की लगाई गई रिपोर्ट को सही मान लिया जाता है।

गोदाम व्यवस्था पहले ही खत्म हुई

ठीक इससे पहले खाद्य विभाग ने एफसीआइ के गोदाम और कोटेदारों के बीच ब्लॉक के गोदामों की व्यवस्था को भी खत्म किया था। गोदामों से खाद्यान्न की बंदरबांट को रोकने के लिए यह कवायद हुई थी। इस बाबत खाद्य विभाग की उपायुक्त राजन गोयल का कहना है कि यह सुधार की प्रक्रिया है। शासन के दिए निर्देशों को लागू कराया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी