आखिरी फोन करने वाले दो लोग शक के घेरे में

महिला अधिवक्ता सीमा की हत्या के मामले में पुलिस को काफी अहम सुराग मिले हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Aug 2018 10:10 AM (IST) Updated:Tue, 21 Aug 2018 10:10 AM (IST)
आखिरी फोन करने वाले दो लोग शक के घेरे में
आखिरी फोन करने वाले दो लोग शक के घेरे में

जागरण संवाददाता, बरेली: महिला अधिवक्ता सीमा की हत्या के मामले में पुलिस को काफी अहम सुराग मिले हैं। इसके बाद पुलिस ने शक के दायरे में आने वाले लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल हत्या की सुई महिला वकील के यहां आने वालों की ओर ही घूम रही है।

महिला अधिवक्ता सीमा शर्मा की हत्या के मामले में पुलिस उन लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है जिसका उनके घर आना जाना था। दरअसल सीमा जिस मकान में रह रही थीं वह सूनसान जगह व संकरी गली में था। पड़ोस के लोगों को भी नहीं पता कि उनके घर किसका आना-जाना था। छानबीन में पता चला है कि महिला वकील के पास रात नौ बजे आखिरी कॉल आई। कॉल करने वाला भी शहर का ही है। इससे पहले भी एक कॉल आई थी। पुलिस अब कॉल करने वाले दोनों युवकों को पकड़कर उनसे पूछताछ करने में जुटी है। कातिल साथ लाया था मौत का सामान

घटना के दौरान यह भी स्पष्ट है कि कातिल मौत का सामान साथ लाया था। जिस हथियार से महिला अधिवक्ता की हत्या की गई है उसे वह साथ लेकर आया था। गड़ासा, फरसा की तरह का हथियार होने की आशंका जताई जा रही है। हत्यारे इतने शातिर थे कि हथियार को छिपाकर घर में ले आए और महिला वकील को इसका पता भी नहीं चल सका। हत्या करने के बाद हत्यारे हथियार को साथ ही ले गए। महिला के घर में रखे चाकू मिल गए। उनका प्रयोग घटना में नहीं किया गया। पति और परिवार वालों से पूछताछ करेगी पुलिस

हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने को पुलिस महिला के पति और उसके परिजनों से पूछताछ करेगी। दरअसल पति व बेटे से लंबे अर्से से सीमा शर्मा की बात नहीं हुई थी। सीमा ने हाल ही में पति के खिलाफ कोर्ट में कोई प्रार्थना पत्र दिया था। इस कारण रिटायर्ड इंस्पेक्टर पति भी उससे काफी परेशान था। एडीजी पहुंचे घटना स्थल, जल्द खुलासे के दिए निर्देश

फोटो

एडीजी प्रेमप्रकाश घटना के दूसरे दिन सोमवार को घटना स्थल पर गए। यहां उन्होंने मकान को देखा। कमरे में जहां फर्श पर लाश पड़ी थी उसे देखा। पुलिस को निर्देश दिए कि मुख्य सड़क पर लगे सीसी टीवी चेक करें। एडीजी ने कोतवाली पुलिस का जल्द घटना के खुलासे के निर्देश दिए हैं। हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन

फोटो-

बरेली: महिला अधिवक्ता सीमा शर्मा की हत्या को लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश है। अधिवक्ताओं ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम कार्यालय में दिया।

अधिवक्ताओं का कहना था कि अधिवक्ताओं पर अत्याचार हो रहा है। वह खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। जल्द ही सीमा हत्याकांड को अंजाम देने वाले हत्यारों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। प्रदर्शन कर ज्ञापन देने वाले अधिवक्ताओं में ओमजय मृत्युंजय मिश्र, बीके श्रीवास्तव, परवेज खान, बीएस भूषण, महेश यादव, अमित शर्मा, मो. वाहिद, राम मोहन, आशीष कुमार, सुमित शर्मा, हेमेन्द्र शर्मा, बलवंत सिंह पाल, राजेश अग्रवाल आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी