रैंकिंग गिरफ्तारी और शिकायत निपटारें के मामले में बरेली अव्वल Bareilly News

अपराधियों की धरपकड़ और शिकायत निपटारे के मामले में बरेली जोन ने प्रदेश में पहला नंबर पाया है। हाल ही में जारी हुई रैंकिंग के सभी आठ भाग में बरेली अव्वल रहा।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Fri, 04 Oct 2019 08:51 AM (IST) Updated:Fri, 04 Oct 2019 08:51 AM (IST)
रैंकिंग गिरफ्तारी और शिकायत निपटारें के मामले में बरेली अव्वल Bareilly News
रैंकिंग गिरफ्तारी और शिकायत निपटारें के मामले में बरेली अव्वल Bareilly News

अंकित गुप्ता, बरेली: अपराधियों की धरपकड़ और शिकायत निपटारे के मामले में बरेली जोन ने प्रदेश में पहला नंबर पाया है। हाल ही में जारी हुई रैंकिंग के सभी आठ भाग में बरेली अव्वल रहा।

पुलिस विभाग ने जारी की रैं‍किंग

एक अक्टूबर को प्रदेश पुलिस द्वारा जारी की गई रैंकिंग को आठ भागों में बांटा गया था। इसमें गिरफ्तारी-आत्मसमर्पण, जघन्य अपराधों का निस्तारण, शिकायतों की सुनवाई, लंबित विवेचनाएं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट अनुरोध, कर्मचारी सत्यापन, चरित्र प्रमाण पत्रों का निस्तारण व सभी प्रकार के मामलों रिपोर्ट को शामिल किया गया था। इसमें कुछ भागों की समीक्षा सिर्फ वर्ष 2019 के आंकड़ों के अनुसार की गई है, तो कुछ मामलों में पिछले वर्षों के आंकड़ों को भी शामिल किया गया। इन आठों भागों को मिलाकर रैंकिंग के अंक जारी किए गए हैं।

किस मंडल को मिलें कितने अंक

रैंकिंग में बरेली मंडल को सबसे अधिक 18.75 अंक मिले हैं, जबकि गोरखपुर को 16.99 व कानपुर को 13.58 अंक मिले। सबसे कम अंक पाने वाले मंडलों में आगरा 9.84 अंक पाकर सबसे पीछे आठवें स्थान पर रहा। मेरठ सातवें, लखनऊ छठवें, प्रयागराज पांचवें और वाराणसी चौथे स्थान पर रहा।

कानपुर और वाराणसी ने दी टक्कर

रैंकिंग के प्रमुख भाग रहे जघन्य अपराधों की कुल लंबित विवेचना व कुल गिरफ्तारी में कानपुर और वाराणसी ने बरेली को कड़ी टक्कर दी। हालांकि दोनों ही बरेली मंडल को पछाड़ नहीं सके। इसमें कुल गिरफ्तारी के मामले में बरेली ने 90.66 फीसद, वाराणसी 88.22 फीसद व कानपुर 87.71 फीसद पर रहा। इसी तरह कुल लंबित मामलों के निस्तारण में भी वाराणसी नंबर दूसरा और कानपुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं जघन्य अपराधों के निस्तारण पर नजर डाली जाए तो इसमें कानपुर दूसरे और वाराणसी तीसरे स्थान पर रहा।

जारी रैंकिंग में कौन कहां

पहला बरेली 18.75

दूसरा गोरखपुर 16.99

तीसरा कानपुर 13.58

चौथा वाराणसी 12.64

पांचवां प्रयागराज 12.41

छठवां लखनऊ 11.35

सातवां मेरठ 11.15

आठवां आगरा 09.84

बरेली जोन के सभी जिलों की पुलिस ने शानदार प्रदर्शन किया। पहली बार जारी हुई इस प्रकार की रैंकिंग में बरेली मंडल को प्रथम स्थान मिला। मंडल के पुलिस कर्मी यह प्रदर्शन जारी रखें।

- अविनाश चंद्र, अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली  

chat bot
आपका साथी