Lockdown in Badaun: यूपी के बदायूं में घर में राशन व सब्जी न होने की झूठी सूचना देने वाला गिरफ्तार

बिनावर थाना के एक युवक को पुलिस से मजाक में राशन खत्‍म होने की शिकायत करना भारी पड़ गया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Tue, 31 Mar 2020 04:23 PM (IST) Updated:Wed, 01 Apr 2020 01:19 PM (IST)
Lockdown in Badaun: यूपी के बदायूं में घर में राशन व सब्जी न होने की झूठी सूचना देने वाला गिरफ्तार
Lockdown in Badaun: यूपी के बदायूं में घर में राशन व सब्जी न होने की झूठी सूचना देने वाला गिरफ्तार

बदायूं, जेएनएन। कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचा रखी है। हर दिन मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश में लॉक डाउन किया गया है। संकट की इस घड़ी में भी कुछ लोगों को पुलिस से मजाक करने की सूझ रही है। बदायूं जिले के बिनावर में भी एक शख्स ने ऐसा ही किया। उसने पुलिस को घर में राशन और सब्जी खत्म होने की झूठी सूचना दे डाली। मगर उसे क्या पता था कि उसे ये मजाक बहुत महंगा पड़ जाएगा। लॉक डाउन में पुलिस को गलत सूचना देकर भ्रमित करने उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। 

बिनावर थाना क्षेत्र के गांव सिकरोड़ी निवासी सद्दाम ने मंगलवार सुबह पुलिस को फोन किया और लॉक डाउन को गलत कार्रवाई बताते हुए कहा कि इससे लोग भूखे मर रहे हैं सरकार कोई इंतजाम नहीं कर रही है। उसने कहा कि दो दिन से उसके घर में राशन का एक भी दाना नहीं है वह भुखमरी की कगार पर है। उसके घर में सभी भूखे हैं। सूचना मिलते ही एसओ राजीव कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने उसके घर में पहुंचकर तलाशी ली तो भारी मात्रा में उसके यहां राशन और सब्जी मौजूद थी। इसके बाद पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। 

chat bot
आपका साथी