'वोटर हेल्पलाइन' बताएगा मतदाता की हर जानकारी

कुछ आसान से स्टेप अपनाने पड़ेंगे और आपको पता चल जाएगा कि आपका नाम मतदाता सूची में है या नही।

By Edited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 10:10 PM (IST) Updated:Mon, 22 Apr 2019 09:38 AM (IST)
'वोटर हेल्पलाइन' बताएगा मतदाता की हर जानकारी
'वोटर हेल्पलाइन' बताएगा मतदाता की हर जानकारी

जेएनएन, बरेली : आप अपना नाम मतदाता सूची में चेक करना चाहते है तो आपको कुछ आसान से स्टेप अपनाने पड़ेंगे और आपको पता चल जाएगा कि आपका नाम मतदाता सूची में है या नहीं। इसके लिए सबसे पहले आपको चुनाव आयोग के 'वोटर हेल्पलाइन' एप को डाउनलोड करके भी आप अपना नाम या इपिक नंबर दर्ज करके मतदाता सूची में अपना नाम और बूथ आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की वेबसाइट डब्लू डब्लू डब्लू डॉट एनवीएसपी डॉट इन पर क्लिक करना होगा। पेज खुलने के बाद आपको वहां पर खुद से जुड़ी जानकारी डालनी होगी। जिसके बाद जो पेज खुलेगा। वह आपको आपकी पूरी डिटेल बताएगा। साथ ही आपके बीएलओ का नाम और नंबर भी होगा। इसके साथ ही आप इपिक नंबर डालकर भी अपना नाम खोज सकते हैं।

इसके अलावा मतदाता के लिए सुविधा केंद्र  

अगर किसी मतदाता को मतदाता पर्ची नही मिली है तो वह परेशान न हो क्योंकि आयोग ने इसके लिए मतदान केंद्र पर सुविधा केंद्र बनाए हैं। जहां पर बीएलओ बैठेंगे। वहां पर मतदाता जाकर अपना बूथ नंबर और अपना नाम मतदाता सूची में खोज सकते हैं।

इन पहचान पत्र का करें इस्तेमाल

अगर आपके पास मतदाता पहचान पत्र नही हैं तो दूसरे पहचान पत्रों को भी इस्तेमाल करके आप वोट डाल सकते हैं। आयोग ने 11 पहचान पत्रों को मान्यता दी है। जिन्हें ले जाकर आप मतदान केंद्र पर वोट डाल सकते हैं। इनमें आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, पैनकार्ड, पासबुक, स्वास्थ्य बीमा कार्ड, फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज, मनरेगा जॉब कार्ड, शासकीय संस्थानों के जारी फोटो पहचान पत्र आदि शामिल हैं।

नही पहुंची मतदाता पर्ची

आयोग ने घर घर मतदाता पर्ची पहुंचाने के निर्देश दिए थे लेकिन अभी भी बहुत से ऐसे घर हैं। जहां पर मतदाता पर्ची नही पहुंची हैं। जिले में 31 लाख 40 हजार 902 मतदाता हैं। जिनमें से 18 अप्रैल तक 31 लाख 13 हजार 878 मतदाताओं के पास पर्ची पहुंच चुकी है। जबकि 27 हजार 24 लोगों तक मतदाता पर्ची अभी तक नही पहुंची हैं।

रात भर नरियावल तक दौड़

पोलिंग पार्टियों के रवाना की तैयारियों के लिए जहां दिन में अधिकारी नरियावल मंडी की दौड़ लगाते रहे। वही कर्मचारी भी रात भर तैयारियों में लगे रहे। मंडी से ही पोलिंग पार्टियां रवाना होगी।

chat bot
आपका साथी