तीन दिन जिले का निरीक्षण कर लखनऊ रवाना हुए नोडल अधिकारी नवनीत सहगल Bareilly news

फतेहगंज पूर्वी के हरेरा गांव में निरीक्षण के दौरान सड़क खराब मिलने पर वह बेहद नाराज हो गए। उन्होंने ईओ को तलब कर सख्त चेतावनी दी।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 04:42 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 04:42 PM (IST)
तीन दिन जिले का निरीक्षण कर लखनऊ रवाना हुए नोडल अधिकारी नवनीत सहगल Bareilly news
तीन दिन जिले का निरीक्षण कर लखनऊ रवाना हुए नोडल अधिकारी नवनीत सहगल Bareilly news

जेएनएन, बरेली। तीन दिन तक जिले में चल रही विभिन्न योजनाओं और साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने के बाद नोडल अधिकारी व प्रमुख सचिव नवनीत सहगल लखनऊ रवाना हो गए। 

अपने दौरे के अंतिम दिन नोडल अधिकारी ने फतेहगंज पूर्वी के हरेरा गांव का निरीक्षण किया। यहां की मुख्य सड़क ही बेहद जर्जर हालत में दिखी। सड़क देखते ही वह खफा हो गए और ईओ को तलब किया। उन्होंने ईओ से कहा कि अगली बार आऊंगा तो तुम्हारे गांव में ठहरूंगा। गांव में गंदगी नहीं दिखनी चाहिए। इस दौरान गांव वालों ने स्ट्रीट लाइट, बिजली सप्लाई, साफ पानी की समस्याएं गांव वालों ने बताईं। जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया। गांव में हो रही स्वास्थ्य जांच से नोडल अधिकारी संतुष्ट दिखे। 

इसके साथ ही उन्होंने भरतोल गांव के प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। विधायक पप्पू भरतौल यहां मौजूद रहे। उन्होंने अपने छाता अभियान के तहत शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए नोडल अधिकारी व अन्य को एक-एक छाता दिया। वहीं फरीदपुर में राजकीय इंटर कॉलेज की सड़क पर हवा में छिड़काव करते कर्मचारियों को देखकर उन्होंने अपना काफिला रोका। ईओ से कहा कि नाले ेमें एंटी लार्वा और सोडियम हाइपोक्लोराइट को दीवारों और दुकानों पर छिड़कना चाहिए। 

chat bot
आपका साथी