कोरोना पॉजिटिव को भर्ती कराने वाले एंबुलेंस चालक सहित तीन की रिपोर्ट निगेटिव Shahjahanpur News

कोरोना पॉजिटिव तब्लीगी जमाती को बरेली के बिथरी स्थित क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती कराने वाले हरदोई निवासी एंबुलेंस चालक सहित तीन युवकों की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sat, 11 Apr 2020 01:13 PM (IST) Updated:Sat, 11 Apr 2020 01:13 PM (IST)
कोरोना पॉजिटिव को भर्ती कराने वाले एंबुलेंस चालक सहित तीन की रिपोर्ट निगेटिव Shahjahanpur News
कोरोना पॉजिटिव को भर्ती कराने वाले एंबुलेंस चालक सहित तीन की रिपोर्ट निगेटिव Shahjahanpur News

शाहजहांपुर, जेएनएन। कोरोना पॉजिटिव तब्लीगी जमाती को बरेली के बिथरी स्थित क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती कराने वाले हरदोई निवासी एंबुलेंस चालक सहित तीन युवकों की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। जिसके बाद अब स्वास्थ्य विभाग को तीन जमातियों सहित 25 लोगों की रिपोर्ट और आने का इंतजार है।

एंबुलेस चालक को बरेली के बहेड़ी निवासी सहायक के साथ 9 मार्च को मेडिकल कॉलेज में क्वारंटाइन कराया गया था। इसके साथ ही नोएडा से आए मदनापुर निवासी एक युवक को भी उसी दिन क्वारंटाइन कराया गया था। तीनों के सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजे गए थे। जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि विभाग सभी को 14 दिन तक क्वारंटाइन में रखेगा।

प्रदेश में कोरोना केसों की संख्या बढ़ने पर सरकार ने सख्ती बरतने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही मरीजों के क्वारंटाइन करने संबंधी दिशा निर्देशों में भी बदलाव किया हैं। जिसके तहत रिपोर्ट निगेटिव आने पर भी जांच कराने वाले लोगों को भी 14 दिन क्वारंटाइन मेंं रखा जाएगा। हालांकि इस आदेश का पालन कराने में विभाग को कई दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है।  

chat bot
आपका साथी