उड्डयन मंत्री आ रहे..सवाल वही, कब शुरू होगी उड़ान

01 साल 03 महीने और 18 दिन पूरे हो चुके। जब नागरिक उड्डयन मंत्री गोपाल नंदी ने शहर में सिविल इन्क्लेव का उद्घाटन किया था। अब मंत्रीजी लंबे समय बाद दोबारा आ रहे हैं।

By Edited By: Publish:Mon, 29 Jun 2020 01:54 AM (IST) Updated:Mon, 29 Jun 2020 01:32 PM (IST)
उड्डयन मंत्री आ रहे..सवाल वही, कब शुरू होगी उड़ान
उड्डयन मंत्री आ रहे..सवाल वही, कब शुरू होगी उड़ान

बरेली, जेएनएन । 01 साल, 03 महीने और 18 दिन पूरे हो चुके। जब नागरिक उड्डयन मंत्री गोपाल नंदी ने शहर में सिविल इन्क्लेव का उद्घाटन किया था। अब मंत्रीजी लंबे समय बाद दोबारा आ रहे हैं। हालांकि जिलेवासियों का हवाई सफर का इंतजार बरकरार है। सोमवार को नागरिक उड्डयन मंत्री गोपाल नंदी दोपहर एक बजे अधिकारियों के साथ एयरपोर्ट परियोजना की समीक्षा और बि¨ल्डग का निरीक्षण करेंगे। हालांकि सवाल वही बरकरार रहेगा, आखिर शहर से फ्लाइट कब शुरू होगी?

उड़ान की हुई थी घोषणा

बरेली एयरपोर्ट से दिल्ली-लखनऊ की उड़ान शुरू होने की घोषणा हुई थी। हालांकि घोषणा कब तक जमीन पर उतरेगी, कुछ पता नहीं। इस बीच कोरोना संक्रमण से काम और भी प्रभावित हुआ। दावा, छोटे प्लेन भर सकते उड़ान एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने वहां पहले फेज का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है। छोटी टर्मिनल बि¨ल्डग के साथ ही टैक्सी वे और एप्रेन (जहां प्लेन खड़े होंगे) बन चुके हैं। इसका उद्घाटन नागरिक उड्डयन मंत्री दस मार्च को आकर कर चुके हैं। अफसरों का दावा है कि इस स्थिति में भी छोटे प्लेन की उड़ानें शुरू की जा सकती हैं।

60 फीसदी काम हो चुका है पूरा

उड़ान को लेकर फिलहाल कोई एलान नहीं बरेली एयरपोर्ट से उड़ान को लेकर फिलहाल सरकार ने कोई एलान नहीं किया है। कोरोना के संक्रमण के चलते जल्द फ्लाइट शुरू होने की उम्मीद कम है। टर्बो कंपनी 19 सीटर डार्नियर विमान चलाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए फरवरी में लखनऊ में हुए डिफेंस एक्सपो में कंपनी के लोगों की ¨हदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के अधिकारियों से बातचीत भी हुई है। बड़ी टर्मिनल बि¨ल्डग का चल रहा निर्माण प्राधिकरण दूसरे फेज के तहत एयरपोर्ट पर बड़ी टर्मिनल बि¨ल्डग का निर्माण करा रहा है। इसका करीब 60 फीसद काम पूरा हो चुका है, बचा हुआ काम दो से तीन माह में पूरा हो जाएगा।

इसके साथ ही वहां पानी की निकासी के लिए ओपन ड्रेनेज का काम किया जा रहा है। वह भी अंतिम चरण में है।जल निगम बना रहा करीब आठ सौ मीटर नाला एयरपोर्ट से निकलने वाले पानी को नकटिया नदी तक पहुंचाने के लिए जल निगम वहां करीब डेढ़ करोड़ रुपये से नाले का निर्माण करा रहा है। करीब एक किलोमीटर लंबा नाला बनाया जाना है, जिसमें करीब आठ सौ मीटर नाला निर्माण पूरा हो चुका है। 

एयरपोर्ट पर छोटे विमान उड़ाने के लिए छोटी टर्मिनल बि¨ल्डग, टैक्सी वे और एप्रेन बनकर तैयार हो चुका है। बड़ी टर्मिनल बि¨ल्डग बनाई जा रही है, जिसका 60 फीसद काम पूरा हो चुका है। पांच सौ केवी का एक बिजली कनेक्शन होना बचा है। सारे काम जल्द पूरे करा लिए जाएंगे। - राजीव कुलश्रेष्ठ, महाप्रबंधक, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया

chat bot
आपका साथी