शाहजहांपुर में चालक को आई झपकी, खाई में गिरी बस Shahjahanpur News

बस चालक को अचानक झपकी आ गई थी जिस कारण व स्टेयरिंग पर नियंत्रण नहीं रख सका और बस अन‍ियंत्र‍ित हो गई।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Mon, 12 Aug 2019 09:39 AM (IST) Updated:Mon, 12 Aug 2019 09:53 PM (IST)
शाहजहांपुर में चालक को आई झपकी, खाई में गिरी बस Shahjahanpur News
शाहजहांपुर में चालक को आई झपकी, खाई में गिरी बस Shahjahanpur News

शाहजहांपुर, जेएनएन : चालक को झपकी आने से डग्गामार बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी से भरी खाई में पलट गई। हादसे में करीब 35 सवारियां चोटिल हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बस में फंसी सवारियों को शीशा तोड़कर बाहर निकला। घायलों को सीएचसी भिजवाया गया, जहां चार की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
दिल्ली से शाहजहांपुर के लिए बदायूं होते हुए रात में डग्गामार बसें चलती हैं। रविवार शाम को आनंद विहार, दिल्ली से सवारियां भरकर बस शाहजहांपुर वापस लौट रही थी। सुबह करीब पांच बजे जैतीपुर-तिलहर रोड पर गांव नौगवां गोङ्क्षवदपुर के पास चालक को अचानक झपकी आ गई। जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी से भरी खाई में पलट गई। पीछे से आ रही पुलिस गाड़ी घटनास्थल पर रुक गई। पुलिस कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से बस के शीशे तोड़कर घायल सवारियों को बाहर निकाला। सभी को एंबुलेंस और अन्य साधनों के माध्यम से जैतीपुर सीएचसी भिजवाया, जहां चार लोगों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के बाद चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बस को कब्जे में लिया है।

घायलों की सूची
घायलों में इसरार खान, हसीब व आशिक निवासी गोला लखीमपुर, रीता मकवाना थाना मैलानी लखीमपुर, फहीम पिहानी थाना हरदोई, असजाद सना थाना पिहानी हरदोई, शीबू सिसोदा हरदोई, सुखलाल राजगढ़ लखीमपुर, बबलू आंझी शाहबाद हरदोई, चंदन कांट शाहजहांपुर, शशी खुटार शाहजहांपुर, प्रतिभा रोजा शाहजहांपुर व नवीन खुटार शाहजहांपुर समेत अन्य शामिल हैं। इनमें से इसरार, अतीक, बबूल और शशी की हालत गंभीर है।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी