शहर से बाहर खदेड़े जाएं अवैध ऑटो व टेंपो

By Edited By: Publish:Mon, 01 Sep 2014 08:57 PM (IST) Updated:Mon, 01 Sep 2014 08:57 PM (IST)
शहर से बाहर खदेड़े जाएं अवैध ऑटो व टेंपो

जागरण संवाददाता, बरेली: शहर की सड़कों पर धड़ल्ले से दौड़ रहे अवैध ऑटो व टेंपो को तत्काल बाहर किया जाए। इनकी वजह से न सिर्फ वायु व ध्वनि प्रदूषण का ग्राफ बढ़ रहा है बल्कि जाम की समस्या भी विकराल होती जा रही है।

अपनी इस मांग को लेकर ऑटो रिक्शा चालक वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों ने सोमवार को कमिश्नर विपिन कुमार द्विवेदी से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा। सोसायटी के पदाधिकारियों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि शहर में वैध ऑटो व टेंपो की संख्या 4651 है, जबकि 500 ऑटो रिक्शा व टेंपो ऐसे हैं, जो अवैध हैं। इनकी वजह से सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। रही सही कसर देहात परमिट के ऑटो व टेंपो ने पूरी कर दी हैं। परिणाम सबके सामने हैं, रोजाना राहगीरों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। पदाधिकारियों का यह भी कहना है कि जब तक आरटीए की बैठक न हो जाए, तब तक सिटी परमिट भी न जारी किए जाएं। ज्ञापन देने वालों में महासचिव अतुल मिश्रा, पंकज पांडेय, गिरधर गोपाल, सुरेश पाल, राजीव जौहरी, निर्दोष कटिहा आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी