बरेली में ऑटो चालक से लूट का आरोपित हनीफ गिरफ्तार

इज्जतनगर के चितुपुरा गांव निवासी जितेंद्र पटेल ऑटो चालक हैंं। 18 दिसंबर की रात वह गांव की सवारी को रिठौरा छोड़कर घर लौट रहे थे। जैसे ही ऑटो कलापुर पुलिया के पास पहुंचा। उसी दौरान पांच बदमाशों ने तमंचे के बल पर ऑटो को रोक लिया।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Mon, 28 Dec 2020 10:06 AM (IST) Updated:Mon, 28 Dec 2020 10:06 AM (IST)
बरेली में ऑटो चालक से लूट का आरोपित हनीफ गिरफ्तार
18 दसंबर को कलापुर पुलिया के पास चार बदमाशों के साथ मिलकर की थी वारदात।

बरेली, जेएनएन। इज्जतनगर के कलापुर पुलिया के पास 18 दिसंबर को ऑटो चालक व बाइक सवारों से लूट के बाद फरार आरोपित हनीफ निवासी फर्रखपुर मझउआ फरीदपुर को इज्जतनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तालशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से घटना में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद किया है। पुलिस अब हनीफ से फरार पांचवें लुटेरे के बारे में पूछताछ कर रही है। 

इज्जतनगर के चितुपुरा गांव निवासी जितेंद्र पटेल ऑटो चालक हैंं। 18 दिसंबर की रात वह गांव की सवारी को रिठौरा छोड़कर घर लौट रहे थे। जैसे ही ऑटो कलापुर पुलिया के पास पहुंचा। उसी दौरान पांच बदमाशों ने तमंचे के बल पर ऑटो को रोक लिया। तमंचे के बाल पर चालक जितेंद्र से 900 रुपये लूट लिए। बदमाशों ने ऑटो चालक से पहले गांव के  अंकित और रिंकू से 18 हजार रुपये लूटे थे। तमंचा सटाकर बदमाशों ने ऑटो चालक को दोहरा रोड चलने के लिए कहा। देर रात कोहरे का फायदा उठाकर ऑटो  चालक बदमाशों से भरा ऑटो लेकर चौकी पहुंच गया था। अचानक सामने पुलिस देखकर बदमाश ने ऑटो के हैंडल पर हाथ हाथ मार दिया था, जिससे ऑटो पलट गया था। हादसे में लुटेरेे शाहिद और बबलू ऑटो के नीचे दब गए। जबकि साजिद, फारुख और हनीफ भागने निकलेे थे। आटो चालक के शोर मचाने पर पुलिस साजिस का पीछा किया तो उसने  पुलिस पर फयरिंग की लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया। इस दौरान टेंपो में दबने से घायल बदमाश शाहिद की अस्‍पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। 

chat bot
आपका साथी