रिफिलिंग से वैन में आग, 15 मीटर ऊंची लपटें उठीं

घरेलू गैस सिलेंडर से वैन में रिफिलिंग करते वक्त बड़ा हादसा हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jun 2018 07:38 AM (IST) Updated:Mon, 18 Jun 2018 07:38 AM (IST)
रिफिलिंग से वैन में आग, 15 मीटर ऊंची लपटें उठीं
रिफिलिंग से वैन में आग, 15 मीटर ऊंची लपटें उठीं

जागरण संवाददाता, बरेली : घरेलू गैस सिलेंडर से वैन में रिफिलिंग करते वक्त बड़ा हादसा हो गया। गैस लीक हुई और अचानक लपटें निकल पड़ीं। इतनी विकराल कि लोग फौरन पानी भरी बाल्टियां लेकर दौड़े मगर लपटें काबू होने के बजाय 15 मीटर ऊंचाई तक धधकती गई। तेज आवाज के साथ शीशे फूटने लगे। आसपास के मकानों की दीवारें, शीशे तपने लगे तो भगदड़ मच गई।

बारादरी के सतीपुर में छोटे लाल गैस रिफिलिंग करता है। कारों में भी घरेलू सिलेंडर से ही गैस भर दी जाती है। रविवार पूर्वान्ह 11:30 बजे नन्हे लाल घरेलू सिलेंडर से इको वैन में गैस भर रहा था कि लपटें निकल पड़ीं। यह देख नन्हे व वैन मालिक शोर करते हुए पानी का बंदोबस्त करने दौड़े मगर चंद सेकेंड में आग पूरी वैन में फैल गई। लोग बुझाने को दौड़े मगर हालात बेकाबू हो चुके थे।

शीशे पर पानी पड़ते ही धमाका

लपटों से घिरी कार पर जैसे ही पानी डाला गया, शीशे तेज आवाज के साथ फटने लगे। आग और विकराल हो गई तो दमकल को फोन किया गया। इस बीच नन्हे पर वैन मालिक वहां से खिसक गया।

मकान, दुकान चपेट में आए

वैन से उठी करीब बीस मीटर ऊंची लपटों ने आसपास मकान, दुकानों को चपेट में लेना शुरू कर दिया। पड़ोस वाली दुकान का काउंटर जल गया। अन्य व्यापारी दुकान बंदकर भाग गए, उनके शटर काले पड़ गए। कुछ घरों के शीशे चटक गए।

हादसा होता रहे, पुलिस तो महीने वसूलने में खुश

सतीपुर रोड पर करीब आधा दर्जन दुकानों में रिफिलिंग का काम होता है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि अवैध काम हो रहा मगर पुलिस व आपूर्ति विभाग कुछ नहीं कहता। दस साल से ये दुकानदार पुलिस व आपूर्ति विभाग को महीना पहुंचा रहे।

भरे सिलिंडर निकालकर भागा

घटना के दौरान दुकान में बड़ी संख्या में भरे एलपीजी सिलिंडर रखे थे। आग देख पहले नन्हे ने पड़ोसियों की मदद से आनन-फानन दुकान खाली कर दी। मुहल्ले वालों का कहना है कि इस काम में नन्हे की हनक रहती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि आसपास कई गैस एजेंसियां हैं। वहीं से इन दुकानों पर रसोई गैस सिलेंडर की सप्लाई होती है।

chat bot
आपका साथी