अलीगढ़ के डीएम का पुतला फूंका

By Edited By: Publish:Tue, 17 Sep 2013 07:27 PM (IST) Updated:Tue, 17 Sep 2013 07:28 PM (IST)
अलीगढ़ के डीएम का पुतला फूंका

बरेली : बीते दिवस अलीगढ़ के डीएम राजीव रौतेला की सैनिकों पर की गई अपमानजनक टिप्पणी से रिटायर सैनिक भड़क उड़े। मंगलवार को नेशनल एक्स सर्विसमैन कोआर्डीनेशन कमेटी के सदस्यों ने रौतेला का पुतला फूंका।

कमेटी के अध्यक्ष केएन शाक्य ने कहा कि डीएम अलीगढ़ ने ऐसी बयानबाजी कर भारतीय सेना का अपमान किया है। महासचिव के रावत ने कहा कि अलीगढ़ के डीएम को तुरंत निलंबित कर सेना के साथ सरहद पर भेजना चाहिए। प्रदर्शन कर पुतला फूंकने वालों में कैप्टन ओम प्रकाश यादव, हनुमान प्रसाद, इकबाल अहमद, खेम सिंह, आरएस यादव, आनंद सिंह, एमएस बिष्ट आदि शामिल रहे।

महानगर समाजवादी पार्टी की सैनिक सभा के कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में सभी ने एक स्वर में अलीगढ़ के डीएम को बर्खास्त करने की मांग की है। अध्यक्ष चरन सिंह यादव ने कहा कि ऐसे अधिकारियों को नौकरी में रहने का हक नहीं है। ऐसे बयानों से सैनिकों के मनोबल पर विपरीत असर पड़ता है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी