बरेली में विद्युत उपकेंद्र पर ग्रामीणों का प्रदर्शन

तहसील के ग्राम हरेली अलीपुर में बिजली व्यवस्था लचर है। लोड अधिक होने के कारण आए दिन ट्रांसफार्मर फुंक रहा है। शिकायत के बाद भी विभाग गांव में उच्च क्षमता का ट्रांसफार्मर नहीं लगा रहा है। इतना ही नहीं खराब ट्रांसफार्मर को अभी तक बदला नहीं गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 08:29 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 08:29 PM (IST)
बरेली में विद्युत उपकेंद्र पर ग्रामीणों का प्रदर्शन
बरेली में विद्युत उपकेंद्र पर ग्रामीणों का प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, बरेली : तहसील के ग्राम हरेली अलीपुर में बिजली व्यवस्था लचर है। लोड अधिक होने के कारण आए दिन ट्रांसफार्मर फुंक रहा है। शिकायत के बाद भी विभाग गांव में उच्च क्षमता का ट्रांसफार्मर नहीं लगा रहा है। इतना ही नहीं खराब ट्रांसफार्मर को अभी तक बदला नहीं गया है। जर्जर तार आपूर्ति में बाधा बन रहे हैं। बिजली समस्या का निदान नहीं किया जा रहा है। बुधवार को गुस्साए ग्रामीणों ने विद्युत उप केंद्र फरीदपुर पर प्रदर्शन किया। एसडीओ को ज्ञापन सौंपा।

ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में गांव में बिजली कनेक्शन कम थे, तब कम क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाया गया था, परंतु वर्तमान में कनेक्शन बढ़कर 200 से ढाई सौ हो गए हैं। इसलिए लोड बढ़ जाने से कम क्षमता का लगा ट्रांसफार्मर अक्सर फुंक जाता है। कई बार उच्च क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाए जाने की मांग की जा चुकी है। विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते खराब ट्रांसफार्मर को बदला नहीं गया है। गांव में तार भी जर्जर हाल में हैं। जिससे आपूर्ति बाधित होती है। हादसे का डर बना रहता है। ग्रामीणों को लो वोल्टेज की समस्या से भी जूझना पड़ता है। एसडीओ ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी समस्या का निदान किया जाएगा। जर्जर तार बदलने के लिए एस्टीमेट तैयार कराया जाएगा। यहां पर सोहनलाल शर्मा, अजय कुमार, सोनू गंगवार, कृष्णपाल, मनोज शर्मा, सोनू शर्मा, सुमित कुमार, राजीव कुमार, सत्यपाल, रंजीत, रामकुमार, देवेंद्र यादव, हरिद्वारी लाल, अतर सिंह, हरीश कुमार, मोहन लाल, विपिन, कुलदीप, ऋषिपाल आदि ग्रामीण मौजूद रहे। इससे पहले ग्रामीणों ने एसडीओ को मांगों से जुड़ा ज्ञापन सौंपा।

chat bot
आपका साथी