डीसीएम ने छात्र को रौंदा, भड़के लोगों ने लगाया जाम

ग्राम खुली के इश्त्याक खां का 12 वर्षीय पुत्र जोएब सरकारी स्कूल में कक्षा तीन का छात्र था।

By Edited By: Publish:Wed, 20 Mar 2019 01:13 AM (IST) Updated:Wed, 20 Mar 2019 01:22 PM (IST)
डीसीएम ने छात्र को रौंदा, भड़के लोगों ने लगाया जाम
डीसीएम ने छात्र को रौंदा, भड़के लोगों ने लगाया जाम
जेएनएन (बरेली) : ग्राम खुली के इश्त्याक खां का 12 वर्षीय पुत्र जोएब सरकारी स्कूल में कक्षा तीन का छात्र था। मंगलवार को स्कूल में अवकाश था। वह सुबह सवा आठ बजे ग्राम चंदननगर खरेर में मजदूरी पर आलू बीनने जा रहा था। बरेली-बदायूं हाईवे पार करते समय डीसीएम ने उसे कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। उन्होंने सड़क पर वाहन खड़े करके जाम लगा दिया। विवाद बढ़ने पर बिनावर एसओ धीरज ¨सह भी मौके पर पहुंच गए। चूंकि, घटना स्थल भमोरा का था। लिहाजा बाद में भमोरा पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक वाहनों की लंबी कतारें लग गई थीं। ग्रामीण मांग कर रहे थे कि डीसीएम चालक को मौके पर बुलाया जाए। मौके की नजाकत को देखते हुए बदायूं के एसपी, सिटी मजिस्ट्रेट, सिविल लाइन व मूसाझाग थाने का फोर्स भी पहुंच गया। वहीं बरेली से एसपी देहात संसार ¨सह के अलावा आंवला-अलीगंज, सिरौली, बिशारतगंज व भमोरा की पुलिस पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन, वे नहीं माने। बाद में एसडीएम विशुराजा ने आश्वासन दिया कि पुलिस प्रशासन हर संभव मदद करेगा। आरोपित डीसीएम चालक के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई कराएंगे। इसके बाद करीब 10 बजे जाम खुल सका। बच्चे को कुचलने वाले डीसीएम चालक को पुलिस ने बदायूं से हिरासत में लिया। बाइक सवार दो व्यापारियों की मौत बरेली: सोनभद्र के पिपरी थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर मंगलवार की शाम करीब पांच बजे ट्रक से कुचलकर बाइक सवार दो व्यापारियों की मौत हो गई। दोनों बरेली के थे। एक सुभाष नगर व दूसरा बिथरी थानाक्षेत्र का रहने वाला था। हादसे की खबर लगते ही मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया। जिले के कुछ युवक सोनभद्र अनपरा क्षेत्र में रहकर बाइक पर घूम-घूमकर प्लास्टिक की कुर्सी बेचते हैं। मंगलवार को राशिद निवासी सनैया धनसिंह, थाना सुभाषनगर व छोटे निवासी बिथरी चैनपुर कुर्सी बेचने के लिए निकले थे। कुर्सी बेचने के बाद शाम को वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग से वापस अनपरा जा रहे थे। इसी बीच सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
chat bot
आपका साथी