Chinmayanand Case : रगंदारी मांगने के आरोपितों की न्याायिक हिरासत पर आज होगा फैसला Shahjahanpur News

पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद से पांच करोड़ की रंगदारी मांगने की आरोपित छात्रा व तीनों युवक की शनिवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी(सीजेएम) की कोर्ट में पेशी होगी।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Sat, 26 Oct 2019 08:32 AM (IST) Updated:Sat, 26 Oct 2019 01:55 PM (IST)
Chinmayanand Case :  रगंदारी मांगने के आरोपितों की न्याायिक हिरासत पर आज होगा फैसला Shahjahanpur News
Chinmayanand Case : रगंदारी मांगने के आरोपितों की न्याायिक हिरासत पर आज होगा फैसला Shahjahanpur News

जेएनएन, शाहजहांपुर : पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद से पांच करोड़ की रंगदारी मांगने की आरोपित छात्रा व तीनों युवक की शनिवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी(सीजेएम) की कोर्ट में पेशी होगी। इसमें चारों की न्यायिक हिरासत पर निर्णय लिया जाएगा।

20 सितंबर को चिन्यमानंद से रंगदारी मांगने के आरोप में विशेष जांच दल(एसआइटी) ने छात्रा के दोस्त संजय सिंह, विक्रम सिंह व सचिन सेंगर को गिरफ्तार किया था। जबकि 25 सितंबर को छात्रा को घर से गिरफ्तार किया गया था। चारों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था। अब शनिवार को उनको सीजेएम के सामने पेश किया जाएगा। इससे पहले चारों लोगों की दो बार पेशी हो चुकी है। माना जा रहा है कि पूर्व की तरह सभी की वीडियो कॉन्फ्रेंङ्क्षसग से पेशी हो सकती है।

चिन्मयानंद की पेशी 30 को

छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में जिला जेल में बंद चिन्मयानंद को दीपावली के बाद 30 अक्टूबर को सीजेएम कोर्ट में पेश किया जाएगा। चिन्मयानंद को तीसरी बार कोर्ट में पेश किया जाएगा। उनकी हाईकोर्ट में जमानत पर भी इस दिन सुनवाई होगी।

चिन्मयानंद से मिले आश्रम व कॉलेज के लोग

चिन्मयानंद से मिलने उनके आश्रम व कॉलेज के कुछ कर्मचारी और अधिवक्ता शनिवार को जेल में पहुंचे। वहीं, जेल प्रशासन के मुताबिक तीनों युवक व छात्रा से मिलने फिलहाल कोई नहीं पहुंचा।  

chat bot
आपका साथी