चिन्मयानंद प्रकरण : समन लेने पर ब्लैकमेलिंग के आरोपितों के साथ होगी पेशी Shahjahanpur News

अगर दोनों भाजपा नेता समन रिसीव करते हैं तो उन्हें इस प्रकरण में ब्लैकमेलिंग के अन्य आरोपितों के साथ कोर्ट में पेश होना पड़ेगा।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 10:00 AM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 05:40 PM (IST)
चिन्मयानंद प्रकरण : समन लेने पर ब्लैकमेलिंग के आरोपितों के साथ होगी पेशी Shahjahanpur News
चिन्मयानंद प्रकरण : समन लेने पर ब्लैकमेलिंग के आरोपितों के साथ होगी पेशी Shahjahanpur News

जेएनएन, शाहजहांपुर : पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद को ब्लैकमेल कर सवा करोड़ रुपये मांगने के आरोपित भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री, डीसीबी चेयरमैन डीपीएस राठौर और युवा मोर्चा के पूर्व महामंत्री अजीत सिंह को बुधवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) की कोर्ट से समन जारी हो सकता है। अगर दोनों भाजपा नेता समन रिसीव करते हैं तो उन्हें इस प्रकरण में ब्लैकमेलिंग के अन्य आरोपितों के साथ कोर्ट में पेश होना पड़ेगा।

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन जेपीएस राठौर के भाई और भाजपा के पूर्व महामंत्री डीपीएस राठौर पर चिन्मयानंद को ब्लैकमेल कर सवा करोड़ रुपये मांगने का आरोप है। एसआइटी ने डीपीएस राठौर के अलावा भाजयुमो के पूर्व जिला महामंत्री अजीत सिंह का नाम भी अपनी चार्जशीट में शामिल किया है। चूंकि, भाजपा नेताओं को अब तक सीजेएम कोर्ट से समन जारी नहीं हो सका है। ऐसे में बुधवार को यह प्रक्रिया हो सकती है। अगर भाजपा नेताओं को समन रिसीव हो जाते हैं तो उन्हें छात्र समेत ब्लैकमेलिंग के अन्य तीन आरोपित के साथ कोर्ट में पेश होना पड़ सकता है। चारों की पेशी 19 नवंबर को होनी है। दोनों भाजपा नेता भी इसी दिन कोर्ट में बुलाए जा सकते हैं। दोनों भाजपा नेता शहर में ही हैं।

chat bot
आपका साथी