Lockdown in Badaun : एसओ के फर्जी साइन कर बनाया पास, मुहर नहीं लगी होने पर पकड़ा गया

लॉक डाउन में सरसो के तेल की सप्लाई दूसरे जिलों में महंगे दामों पर सप्लाई के लिए एक व्यक्ति ने एसओ के फर्जी साइन कर पास बना लिया। इसे गाड़ी पर चस्पा कर लिया।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Thu, 02 Apr 2020 08:27 PM (IST) Updated:Thu, 02 Apr 2020 08:27 PM (IST)
Lockdown in Badaun : एसओ के फर्जी साइन कर बनाया पास, मुहर नहीं लगी होने पर पकड़ा गया
Lockdown in Badaun : एसओ के फर्जी साइन कर बनाया पास, मुहर नहीं लगी होने पर पकड़ा गया

बरेली, जेएनएन। लॉक डाउन में सरसो के तेल की सप्लाई दूसरे जिलों में महंगे दामों पर सप्लाई के लिए एक व्यक्ति ने एसओ के फर्जी साइन कर पास बना लिया। इसे गाड़ी पर चस्पा कर लिया और गाड़ी में तेल के ड्रम लोडकर जिले से बाहर जा रहा था। पास पर थाने की मुहर नहीं लगे होने पर संदेह हुआ तो पूरा मामला पकड़ में आ गया। आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

थाना जरीफनगर क्षेत्र के एक गांव में लॉकडाउन के दौरान एक गाड़ी मालिक ने अपनी गाड़ी का फर्जी लॉकडाउन पास बना लिया। गाड़ी पर पास चिपका लिया और धड़ल्ले से गाड़ी में सरसो के तेल के ड्रम लोडकर जिले से बाहर महंगे दाम में बेचे जा रहे थे। एसओ जरीफनगर राकेश चौहान के संज्ञान में जब यह बात आई तो तुरंत गाड़ी को पकड़ लिया। इस दौरान पास पर थाने की मुहर नहीं मिलने पर पूरा मामला खुल गया। गाड़ी मालिक से पास बनाए जाने के संबंध में पूछताछ की तो गाड़ी मालिक कोई संतोषजनक जबाव नहीं दे सका। एसओ ने पिकअप गाड़ी को थाने में खड़ी करा दी। एसओ ने बताया कि हमने किसी को भी किसी प्रकार का कोई पास बनाकर नहीं दिया है। जब यह मामला मेरे संज्ञान में आया तो जांच में पता चला कि उक्त पास खुद ही बनाया गया है। इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी