बरेली : दादर एक्सप्रेस ड्रिलमेंट मामले में डीआरएम को सौंपी जांच रिपोर्ट, दर्ज किए गए 11 कर्मचारियों के बयान

Bareilly Dadar Express Drillment Case बरेली में दादर एक्सप्रेस ड्रिलमेंट के मामले में डीआरएम को जांच रिपोर्ट सौंप दी गई है। पूरे मामले में जांच टीम ने 11 कर्मचारियों के बयान दर्ज किए है। जिसके बाद अब मामले में रेलवे के अफसर आगे फैसला लेंगे।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Thu, 28 Apr 2022 11:53 AM (IST) Updated:Thu, 28 Apr 2022 11:53 AM (IST)
बरेली : दादर एक्सप्रेस ड्रिलमेंट मामले में डीआरएम को सौंपी जांच रिपोर्ट, दर्ज किए गए 11 कर्मचारियों के बयान
बरेली : दादर एक्सप्रेस ड्रिलमेंट मामले में डीआरएम को सौंपी जांच रिपोर्ट, दर्ज किए गए 11 कर्मचारियों के बयान

बरेली, जेएनएन। Bareilly Dadar Express Drillment Case : शंटिंग के दौरान बीते शुक्रवार की रात दादर एक्सप्रेस के दो कोच यार्ड में बेपटरी हो गए थे। इस मामले में डीआरएम मुरादाबाद अजय नंदन ने जांच के निर्देश दिए थे। जिसके बाद गठित कमेटी ने दो दिन स्थलीय जांच के बाद 11 लोगों के बयान दर्ज कर रिपोर्ट तैयार करके डीआरएम को दी है। जिसके आधार पर अब डीआरएम के निर्देश पर दोषियों पर कार्रवाई होगी।

बता दें कि जांच के दौरान एक टीआइ ने पहले दिन एक कर्मचारी को निर्दोष बताते हुए आपत्ति दर्ज कराई थी। जिसकी जानकारी मुरादाबाद मंडल रेल प्रबंधक अजय नंदन ने तीन सदस्यीय टेक्निकल जांच टीम गठित की। जिसमें असिस्टेंट आपरेटिंग मैनेजर, असिस्टेंट मैकेनिकल इंजीनियर और असिस्टेंट सिग्नल एंड टेलीकाम इंजीनियर को जांच दी थी।

अधिकारियों ने घटना स्थल का मौका मुआयना करने के बाद दो दिन तक मामले की जांच के बाद 11 लोगों के बयान दर्ज किए। जिसके आधार पर तीन सदस्यीय रिपोर्ट डीआरएम को दी गई। जिसके आधार पर अब कार्रवाई होगी। बता दें कि जिस जगह पर हादसा हुआ वहां पर झाड़ियां थी। जिसके चलते ट्रैक नहीं दिख रहा था।

इसी दौरान कोच लाइन एंड स्टापर से जाकर टकरा गया था। घटना को छुपाने के लिए कर्मचारियों ने रातों-रात एक नया स्टापर रेल पटरियों का बना कर खड़ा कर दिया था। घटना रात 11.30 बजे हुई थी और सुबह तीन बजे तक अधिकारी घटना को छुपाने के लिए हर प्रयास में जुटे रहे। इस मामले में प्रथम दृष्टयता शंटिंग मास्टर समेत कई लोगों को दोषी माना जा रहा है। फिलहाल अभी अधिकारी मामले में केवल जांच होने की बात कह रहे हैं।

chat bot
आपका साथी