Bareilly News: बरेली पुलिस का गजब कारनामा, न कभी चालान हुआ न कोई प्राथमिकी फिर भी मुचलके में कर दिया पाबंद

Bareilly Police News भुता पुलिस ने राजनैतिक दबाव में आकर चहल्लुम के मौके पर उन लोगों पर शांति भंग करने का आरोप लगाकर सीआरपीसी की 107/116 के तहत गलत चालानी भेजी और अब जबरन मुचलका पाबंद कर रहें है।

By Vivek BajpaiEdited By: Publish:Sun, 25 Sep 2022 03:57 PM (IST) Updated:Sun, 25 Sep 2022 03:57 PM (IST)
Bareilly News: बरेली पुलिस का गजब कारनामा, न कभी चालान हुआ न कोई प्राथमिकी फिर भी मुचलके में कर दिया पाबंद
एसएसपी ने उचित कार्रवाई का आश्‍वासन दिया। जागरण आर्काइव

बरेली, जागरण संवाददाता। भुता पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाने के नाम पर उन लोगों का भी मुचलका पाबंद कर दिया। जिनका कभी शांति भंग में भी चालान नहीं हुआ। मामले को लेकर ग्रामीण और छात्र शनिवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस उन पर जबरन कार्रवाई कर रही है। जिसकी वजह से उनका मान सम्मान और छवि दोनों खराब हो रहे हैं। एसएसपी ने उन्हें सही कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

सिंघाई गांव के करीब 70 लोग शनिवार सुबह एसएसपी कार्यालय पहुंचे। उनका कहना था कि उन्होंने कभी किसी घटना को अंजाम नहीं दिया है। शांति भंग में भी चालान नहीं हुआ। लेकिन भुता पुलिस ने राजनैतिक दबाव में आकर चहल्लुम के मौके पर उन लोगों पर शांति भंग करने का आरोप लगाकर सीआरपीसी की 107/116 के तहत गलत चालानी भेजी और अब जबरन मुचलका पाबंद कर रहें है।

पीड़ितों में कई ऐसे छात्र भी हैं जो पढ़ाई कर रहे है। इन मुचलकों की वजह से उनके भविष्य पर भी कुप्रभाव पड़ रहा है। मामले में एसएसपी ने उचित कार्रवाई का आश्‍वासन दिया है।

chat bot
आपका साथी