बीएल एग्रो के मालिक धनश्याम बोले, मेरे यहां कोई चीज लेखे से बाहर नहीं

बीएल एग्रो ऑयल्स कंपनी के एमडी घनश्याम खंडेलवाल ने रेड खत्म होने के बाद सफाई देते हुए कहा कि जो पूछा उसका जवाब दे दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Oct 2018 01:06 PM (IST) Updated:Mon, 08 Oct 2018 01:31 PM (IST)
बीएल एग्रो के मालिक धनश्याम बोले, मेरे यहां कोई चीज लेखे से बाहर नहीं
बीएल एग्रो के मालिक धनश्याम बोले, मेरे यहां कोई चीज लेखे से बाहर नहीं

बरेली(जेएनएन)। बीएल एग्रो ऑयल्स कंपनी के एमडी घनश्याम खंडेलवाल ने रेड खत्म होने के बाद सफाई दी। बताया कि उनकी कंपनी में कोई भी चीज लेखे से बाहर नहीं है। अफसर सरकारी काम करते रहे। उन्होंने जो पूछा उसका जवाब दिया गया। मैंने कुछ घोषित नहीं किया, न ही मेरे पास काला धन व बेनामी संपत्ति है। इतनी बड़ी कार्रवाई हुई है तो जरूर किसी का दबाव रहा होगा।

आयकर विभाग की रेड खत्म होने के बाद घनश्याम खंडेलवाल ने सबसे पहले अपने समर्थकों का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि जिस कोलकाता की कंपनियों की बात सामने आ रही है वो हाईकोर्ट के आदेश पर मर्ज हुई थी। लवली टाईअप और विकट्री कंपनी दो सौ करोड़ का इंवेस्टमेट करना चाह रही है। फर्जी कंपनियां खोलने के आरोप पर बोले, कौन कंपनी बनवा रहा है कौन बंद कर रहा, उन्हें जानकारी नहीं। उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने पहले पांच सौ करोड़ सरेंडर करने को कहा। फिर दो सौ करोड़ कहने लगे। मैं सही हूं इसलिए उनके दवाब में नहीं आया। मेरे साथ 14 सौ कर्मचारियों का परिवार जुड़ा है। नियम कानून के बदौलत ही एक स्तर व गुणवत्ता बनाई है। यह एशिया की बेस्ट फैक्ट्री है। इतना बड़ा कारोबार है तो 40-50 लाख की कमी हो सकती है, लेकिन अफसरों के कैलकुलेशन का तरीका है। वो जो मांगेंगे हम उन्हें देंगे।

--ये भी पढे़

-बोले, जो पूछा वो बता दिया, हाईकोर्ट के आदेश पर दो कंपनी हुई थी मर्जर, सरेंडर का था दबाव

-रेड खत्म होने के बाद घनश्याम खंडेलवाल ने सबसे पहले अपने समर्थकों का धन्यवाद किया

chat bot
आपका साथी