मदरसा बोर्ड की परीक्षा से 33 फीसद परीक्षार्थी गायब

फोटो :::: -यूपी बोर्ड की तरह मदरसा बोर्ड में भी बाहर हुए नकलची -अरबी-फारसी परी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Apr 2018 09:14 PM (IST) Updated:Mon, 16 Apr 2018 09:14 PM (IST)
मदरसा बोर्ड की परीक्षा से 33 फीसद परीक्षार्थी गायब
मदरसा बोर्ड की परीक्षा से 33 फीसद परीक्षार्थी गायब

जागरण संवाददाता, बरेली : नकलचियों पर सीसीटीवी कैमरे का खौफ किस कदर हावी है। यूपी बोर्ड परीक्षा के बाद अब मदरसा शिक्षा परिषद के इम्तिहान में भी यह साफ दिखा। सोमवार को उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की अरबी-फारसी की मुंशी, मौलवी, आलिम, कामिल और फाजिल की परीक्षा शुरू हुई। जिसमें जिले के 33 फीसद परीक्षार्थी शामिल नहीं हुए।

सोलह परीक्षा केंद्रों पर इम्तिहान के लिए 10,200 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। सोमवार को सुबह और दोपहर दो पालियों में परीक्षा हुई। शिक्षकों के मुताबिक 33 फीसद परीक्षार्थी अनुपस्थित होने की वजह परीक्षा में सख्ती है। अब मदरसों के स्व-केंद्र खत्म कर राजकीय-एडेड इंटर कॉलेज में सेंटर बनाए गए हैं। यहां हर कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। इसके अलावा सचल दस्ते और स्टेटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी है। ऐसे में नकल की गुंजाइश रत्ती भर नहीं है। जिन विद्यार्थियों ने ढंग से नहीं पढ़ा, उन्हें लगा कि इस कड़े पहरे में परीक्षा देकर पास होना मुश्किल है।

घर से लिख जाती थीं कॉपी : यूपी बोर्ड और विवि परीक्षा की तरह मदरसा शिक्षा परिषद के इम्तिहान में भी खुलेआम नकल चलती थी। हालात यह थे कि तीन-चार साल पहले तक कॉपियां घर से तक लिखी जाती थीं। मगर इस बार नकल पर सख्ती है। इसलिए नकलचियों की भीड़ परीक्षा से पहले ही छट जा रही है।

सेक्टर मजिस्ट्रेट नहीं पहुंचे केंद्र : जिले के सोलह केंद्रों पर परीक्षा की निगरानी के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। हालांकि पहले दिन वे नजर नहीं आए। शिक्षकों ने बताया कि सचल दलों ने जरूर छापेमारी की, मजिस्ट्रेट नहीं आए।

वर्जन

परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई है। किसी भी केंद्र से कोई शिकायत नहीं रही। पहले करीब 33 फीसद परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

-जगमोहन सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी

chat bot
आपका साथी