एमएससी की दूसरी काउंसलिंग रुकी

जागरण संवददाता, बरेली : बरेली कॉलेज बरेली और ¨हदू कॉलेज मुरादाबाद के कारण रुहेलखंड विश्वविद्यालय की

By Edited By: Publish:Sat, 23 Jul 2016 12:59 AM (IST) Updated:Sat, 23 Jul 2016 12:59 AM (IST)
एमएससी की दूसरी काउंसलिंग रुकी

जागरण संवददाता, बरेली : बरेली कॉलेज बरेली और ¨हदू कॉलेज मुरादाबाद के कारण रुहेलखंड विश्वविद्यालय की एमएससी द्वितीय की काउंसलिंग अधर में लटक गई है। नोटिस जारी होने के बावजूद इन अनुदानित कॉलेजों ने एडमिशन का ब्योरा नहीं भेजा। इस मुद्दे पर विवि ने कड़ी नाराजगी जताई है।

विवि एमएससी की प्रथम काउंसलिंग करा चुका है। राजकीय और अनुदानित कॉलेजों से 19 जुलाई तक एडमिशन का ब्योरा मांगा गया था ताकि पता चल सके कि कितनी सीटें खाली रह गई हैं। इन कॉलेजों ने एडमिशन लेना तो दूर की बात फीस ही नहीं जमा की। इस कारण सेकेंड काउंसलिंग का शेडयूल नहीं बनाया जा सका। प्रति कुलपति प्रोफेसर वीपी सिंह ने दोनों कॉलेजों पर छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ का ठीकरा फोड़ा है। उन्होंने कहा कि अगर इन कॉलेजों ने फीडबैक रिपोर्ट नहीं भेजी तो सीटों को रिक्त मानते हुए दोबारा काउंसलिंग करा दी जाएगी।

एमएड काउंसलिंग का आज आखिरी मौका

एमएड काउंसलिंग कराने का शनिवार को आखिरी मौका होगा। वहीं शुक्रवार का दो सौ अभ्यर्थियों में से महज 44 ने ही काउंसलिंग कराई। सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों की बड़ी संख्या में सीटे खाली रह गई हैं। शनिवार को 601 से 800 रैंक वालों की काउंसलिंग होगी।

chat bot
आपका साथी