अक्षय तृतीया पर किया बाल विवाह तो जा सकते हैं जेल

जागरण संवाददाता, बरेली : अक्षय तृतीया पर बड़ी संख्या में बाल विवाह होते हैं। इस बार भी अधिकारियों को

By Edited By: Publish:Sat, 30 Apr 2016 02:00 AM (IST) Updated:Sat, 30 Apr 2016 02:00 AM (IST)
अक्षय तृतीया पर किया बाल विवाह तो जा सकते हैं जेल

जागरण संवाददाता, बरेली : अक्षय तृतीया पर बड़ी संख्या में बाल विवाह होते हैं। इस बार भी अधिकारियों को अंदेशा है कि बाल विवाह हो सकते हैं। इन्हें रोकने के लिए टीम बनाई गई है।

नौ मई को अक्षय तृतीय पड़ रही है। इस दिन हजारों शादियां होती हैं। इसी में कई बाल विवाह होते हैं। बरेली में इसकी संभावनाएं हैं। कारण, पिछले साल भी कई केस सामने आए थे। बाल विवाह को रोकने के लिए अधिनियम बना है लेकिन अब अधिकारियों ने विशेष दिन के लिए तैयारी की है। प्रोबेशन विभाग की ओर से जारी टीम में एसएसपी, डीआईओएस, बीएसए, समाज कल्याण अधिकारी, डीपीओ, सीएमओ, डीपीआरओ आदि शामिल हैं। यदि कोई परिवार बाल विवाह करता मिलता है तो उस पर कार्रवाई होगी। उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है।

chat bot
आपका साथी