बरेली क्षेत्र के बेड़े से हटेंगी 125 खटारा बसें

बरेली क्षेत्र के चारों डिपो में चल रहीं 125 बसें खराब हालात में सड़कों पर दौड़ रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Sep 2018 08:53 PM (IST) Updated:Mon, 03 Sep 2018 12:35 AM (IST)
बरेली क्षेत्र के बेड़े से हटेंगी 125 खटारा बसें
बरेली क्षेत्र के बेड़े से हटेंगी 125 खटारा बसें

जागरण संवाददाता, बरेली : बरेली क्षेत्र के चारों डिपो में चल रहीं 125 बसें खराब हालात में सड़कों पर दौड़ रही हैं। वर्ष 2019 तक ये दस्तावेज में भी खटारा घोषित हो जाएंगी। इनमें से बरेली डिपो में ही 50 से ज्यादा बसें हैं। परिवहन निगम ने इनके बदले अभी से नई बसों की डिमांड कर दी है। इसके लिए क्षेत्रीय प्रबंधक ने महकमे के उच्चाधिकारियों को बसों के रूट की जानकारी के साथ सभी बसों की सूची भी भेज दी है।

खटारा घोषित के किमी पूरे, साल भी जरूरी

किसी भी वाहन की सर्विसिंग या उसके कंडम घोषित होने के लिए साल की अवधि या तय किलोमीटर को आधार रखा जाता है। रोडवेज बसों के लिए यह 11 लाख किलोमीटर और नौ साल समयावधि है। खास बात कि दोनों की मानक पूरे करने पर ही बस खटारा घोषित होती है। ऐसे में कई बसें ऐसी हैं जो नौ लाख किलोमीटर सफर कर खटारा होने के बावजूद कंडम घोषित होने का इंतजार साल पूरे न होने की वजह से कर रही हैं।

इन रूटों पर बदलेंगी बसें

बरेली रूट की बस

बरेली-दिल्ली : 24, बरेली-आगरा : 14, बरेली- देहरादून : 04, बरेली-मेरठ : 06, बरेली-कानपुर : 08, बरेली-मथुरा : 03, बरेली-चंडीगढ़ : 02, बरेली-अजमेर : 02, बरेली-जयपुर : 08, बरेली-हरिद्वार-02, हरिद्वार-रुपैड़िया : 08, बढ़नी-दिल्ली : 08

बदायूं रूट की बस :

बदायूं-दिल्ली : 02, बदायूं-हजरतपुर-दिल्ली : 02, बदायूं-देहरादून : 02, बदायूं-उसावां-दिल्ली : 02, बदायूं-कलान-दिल्ली : 02, बदायूं-उसहैत-दिल्ली-02, बदायूं-मेरठ : 01, बदायूं-इस्लामनगर-बहजोई-दिल्ली : 02

पीलीभीत रूट की बस :

पीलीभीत-दिल्ली : 08, पीलीभीत-आगरा : 04, पूरनपुर-दिल्ली : 04, बीसलपुर-दिल्ली : 02, पीलीभीत-पूरनपुर-लखनऊ : 02, पीलीभीत-अमरिया-सितारगंज-दिल्ली : 02

-------------

वर्ष 2019 में खटारा होने वाली बसों को चिह्नित कर पहले ही सूची उच्चाधिकारियों को भिजवा दी है। इससे समय पर रिप्लेस कर नई बसें मिल सकेंगी।

- राजीव चौहान, क्षेत्री प्रबंधक, बरेली परिक्षेत्र

chat bot
आपका साथी