नकल से मना करने पर प्राचार्य पर बरसाए डंडे

फरीदपुर : बरेली कालेज में शिक्षिका को सार्वजनिक रूप से अपमानित करने का मामला ठंडा पड़ा तो गुरुवार को

By Edited By: Publish:Thu, 21 May 2015 08:28 PM (IST) Updated:Thu, 21 May 2015 08:28 PM (IST)
नकल से मना करने पर प्राचार्य पर बरसाए डंडे

फरीदपुर : बरेली कालेज में शिक्षिका को सार्वजनिक रूप से अपमानित करने का मामला ठंडा पड़ा तो गुरुवार को कस्बे के राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य को डंडों से पीटने की शर्मनाक घटना हुई। स्नातक परीक्षाओं में नकल करने से छात्रों को मना किया तो छात्र नेताओं ने परीक्षा खत्म होने के बाद प्राचार्य पर डंडे बरसाना शुरू कर दिए। उन्हें कई जगह चोटें आई हैं। बीचबचाव करने आए एक और शिक्षक पर डंडे पड़े हैं। जाते समय छात्र नेता धमकी देकर गए हैं कि वह उन्हें देख लेंगे।

गुरुवार को राजकीय महाविद्यालय में प्रथम पाली में सामान्य अंग्रेजी विषय की परीक्षा थी। परीक्षा के समय कुछ छात्र नेता अपने साथियों को नकल करा रहे थे। प्राचार्य डा. एएन दीक्षित ने इसका विरोध किया तो वह नहीं माने। आखिर में प्राचार्य ने पुलिस बुला ली। इसके बाद छात्र नेता वहां से चलते बने। जैसे ही परीक्षा समाप्त हुई और पुलिस वापस लौटी तो छात्र नेता पुष्पेंद्र यादव व अभय चौहान वहां आ धमके। कालेज प्रशासन ने उन्हें रोका लेकिन वह जबरन घुस आए। कार्यालय में घुसकर प्राचार्य से अभद्रता करने लगे। उन्होंने इसका विरोध किया तो छात्र नेताओं ने डंडे बरसाने शुरू कर दिए। बीच बचाव के लिए आए शिक्षक गोपाल मिश्र को भी धक्के मार दिए। उन्हें भी डंडे मारे। काफी देर तक छात्र नेता कालेज में बवाल करते रहे। आखिर में वह धमकी देकर गए कि उनके छात्रों को नकल करने से रोका तो अंजाम बुरा होगा।

वर्जन----

बुधवार की शाम मुझे छात्र नेता पुष्पेंद्र ने धमकी दी कि उनके छात्रों को नकल करने दी जाए। मैंने गुरुवार को नकल नहीं होने दी। परीक्षा खत्म होने के बाद पुष्पेंद्र व अभय चौहान कार्यालय में जबरन घुस आए। उन्होंने अभद्रता की। डंडे मारे। धमकी देकर चले गए हैं। मैं उज्जैन एक प्रायोगिक परीक्षा में जा रहा हूं। वहां से आने के बाद पुलिस को तहरीर दूंगा।

---डा. एएन दीक्षित, प्राचार्य

chat bot
आपका साथी