लहरा उठा परचम, उर्स का आगाज

जागरण संवाददाता, बरेली: हजरत मौलाना वली मुहम्मद रहमतुल्लाह अलैह के तीन दिवसीय उर्स का आगाज परचम कुशा

By Edited By: Publish:Thu, 23 Apr 2015 09:46 PM (IST) Updated:Thu, 23 Apr 2015 09:46 PM (IST)
लहरा उठा परचम, उर्स का आगाज

जागरण संवाददाता, बरेली: हजरत मौलाना वली मुहम्मद रहमतुल्लाह अलैह के तीन दिवसीय उर्स का आगाज परचम कुशाई से हुआ। इससे पहले चादरों का जुलूस निकाला गया, जिसका जगह-जगह फूलों से स्वागत हुआ। इस मौके पर उलमा ने तकरीर के जरिये दीनी और दुनियावी तालीम हासिल करने पर जोर दिया।

शहर के पंजाबपुरा स्थित सलमान शमसी के घर से जुलूस-ए-परचम हाजी युसूफ शमसी की निगरानी में शुरू हुआ। यह नीम की चढ़ाई, काजी का पुल, झंडे वाली गली, साहूकारा, कंघी टोला, जखीरा, दादा मियां की गली, गली बशीरुद्दीन, चिड़िमार का कुआं, जामा मस्जिद, किला फाटक, दूल्हा मियां की मजार, गोल चक्कर और रेती से होकर हजरत मौलाना वली मुहम्मद साहब की दरगाह पहुंचा। जुलूस का अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की ओर से ताजीम शमशी, सय्यद गौहर अली, संजय आनंद, देवेंद्र जोशी, इकबाल ने फूलों से इस्तकबाल किया। सज्जादानशीन हाजी अनवर मियां ने दरगाह पर चादरपोशी कर दुआ की। इसके साथ ही उलमा की तकरीर हुई। दीन पर रोशनी डाली। इस दौरान सय्यद नाजिर अली 'चांद' आरिफ उल्ला, बब्बू, रूकान शमसी, मुहम्मद आरिफ, शौकत इकबाल, जुनैद, इमरान, कौसर इकबाल आदि मौजूद थे

कुल 25 को होगा

हजरत मौलाना वली मुहम्मद रहमतुल्लाह अलैह का विसाली कुल 25 अप्रैल को सुबह चार बजे होगा। जुमे को सुबह फज्र नमाज बाद कुरानख्वानी होगी। इसके बाद शाम को ईशा नमाज बाद तकरीर की जाएगी। बड़ा कुल 26 अप्रैल को होगा।

chat bot
आपका साथी