शिक्षकों के हितों की लड़ाई को हमेशा तैयार

जागरण संवाददाता, बरेली: मेरी प्राथमिकता शिक्षकों का सम्मान और उनके हितों की रक्षा करना है। उनके हितो

By Edited By: Publish:Fri, 28 Nov 2014 07:58 PM (IST) Updated:Fri, 28 Nov 2014 07:58 PM (IST)
शिक्षकों के हितों की लड़ाई को हमेशा तैयार

जागरण संवाददाता, बरेली: मेरी प्राथमिकता शिक्षकों का सम्मान और उनके हितों की रक्षा करना है। उनके हितों की लड़ाई के लिए मैं हमेशा तैयार हूं। यह बात नव निर्वाचित स्नातक एमएलसी डॉ. जय पाल सिंह ने कही। उन्होंने गुलाब राय इंटर कॉलेज में हुई घटना को निंदनीय बताते हुए भ‌र्त्सना की।

एमएलसी चुनाव जीत कर शुक्रवार को पहली बार बरेली आए डॉ. जय पाल सिंह संजयनगर स्थित भाजपा कार्यालय पर पहुंचे। यहां उन्होंने चुनाव में भारी मतों से जिताने के लिए सभी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा वे 18 दिसंबर तक क्षेत्र के सभी नौ जिलों का दौरा करेंगे। बताया कि वे स्नातक बेरोजगारों को रोजगार दिलाने, किसान मित्रों की बहाली, शिक्षामित्रों को मानदेय दिलाने, तदर्थ शिक्षकों की स्थाई नियुक्ति और पूर्व की भांति शिक्षकों की पेंशन व्यवस्था को लागू कराने संबंधी मामले विधान परिषद में उठा चुके हैं। शिक्षामित्रों कामानदेय जारी करवाने के मामले में उन्हें सत्ता पक्ष के एमएलसी का भी सहयोग मिला है। इस दौरान जिलाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, गुलशन आनंद, हरिओम राठौर, परेश मिश्रा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी