ड्रीम प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने की कवायद में बीता साल

बाराबंकी जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह के नगर के विकास की योजना को मूर्त रूप देने में बजट

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 11:41 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 11:41 PM (IST)
ड्रीम प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने की कवायद में बीता साल
ड्रीम प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने की कवायद में बीता साल

बाराबंकी : जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह के नगर के विकास की योजना को मूर्त रूप देने में बजट तो कभी कोरोना संक्रमण काल बाधा बना। एक साल पहले 22 नवंबर 2019 को दैनिक जागरण कार्यालय में उन्होंने न सिर्फ जिले के विकास पर चर्चा की बल्कि गेस्ट रिपोर्टर के रूप में 'हजरतगंज जैसा दिखेगा असेनी से रामनगर तक का इलाका' शीर्षक से खबर भी लिखी थी। इसे साकार करने को लेकर वह साल भर प्रयासरत भी रहे। बजट की कमी आड़े आई तो उन्होंने कुछ चरणों में विकास कराने का तरीका निकाला। पहले चरण में आवास-विकास कॉलोनी के मोड़ से पटेल तिराहे तक के क्षेत्र के कायाकल्प के लिए डेढ़ करोड़ की कार्ययोजना को मंजूरी दिलाई है। हालांकि, अभी कार्य शुरू नहीं हो सका है। जाम और जलभराव से मिलेगी निजात

जिलाधिकारी का ड्रीम प्रोजेक्ट शहर के विकास का मॉडल बनेगा। इसके तहत आवास विकास-कॉलोनी मोड़ से पटेल तिराहे तक बाईं ओर इंटरलॉकिग लगाकर चौड़ीकरण किया जाएगा और कवर्ड नालियों का निर्माण कराया जाएगा। चौराहे का सुंदरीकरण कराने के साथ ही चौराहे पर ट्रैफिक लाइट भी लगवाई जाएगी। इंटरलॉकिग लगने से वाहन वहीं पार्क होंगे, जिससे जाम की समस्या से निजात मिलेगी। कवर्ड नालियां बनने से जलभराव नहीं होगा और ट्रैफिक लाइट जाम से मुक्ति दिलाने का काम करेगी। असेनी से रामनगर तिराहे तक के इलाके को हजरतगंज की तर्ज पर विकसित करने की योजना पर बजट के अभाव में एक साथ कार्य शुरू नहीं कराया जा सका है। उक्त क्षेत्र के मॉडल विकास को लेकर प्रतिबद्ध हूं। अब चरणाों में यह कार्य संपन्न कराया जाएगा। पहले चरण में करीब डेढ़ करोड़ की लागत से कार्य कराने के लिए आवास-विकास कॉलोनी मोड़ से पटेल तिराहे तक के क्षेत्र को लिया गया है। साथ पुलिस लाइंस, नाका और पल्हरी चौराहे का सुंदरीकरण भी सामुदायिक सहयोग से कराया जा रहा है।

-डॉ. आदर्श सिंह, जिलाधिकारी, बाराबंकी।

chat bot
आपका साथी