जहरीली नहीं निकली नहर में बहती मिली शराब

जहरीली नहीं निकली नहर में बहती मिली शराब

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Sep 2019 11:48 PM (IST) Updated:Mon, 30 Sep 2019 06:20 AM (IST)
जहरीली नहीं निकली नहर में बहती मिली शराब
जहरीली नहीं निकली नहर में बहती मिली शराब

बाराबंकी : जैदपुर विधान सभा क्षेत्र के नवाबगंज नहर में बहती हुई मिली शराब की जांच हुई। जिसमें जहरीले तत्व नहीं पाए गए हैं। यह शराब अरुणाचल और हरियाणा प्रदेश की थी। पुलिस ने जैदपुर और सतरिख के थानों में दो मुकदमें दर्ज किए हैं। अभी भी आबकारी टीम शराब की बरामदगी में लगी हुई है। दूसरे दिन भी सर्च अभियान चलता रहा।

सतरिख व जैदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शहर के चौपुला से निकली नवाबगंज नहर में बहती हुई शराब की बोतलें मिलीं थीं। पुलिस और आबकारी टीम ने सतरिख से 87 और जैदपुर से 101 शराब की शीशियां बरामद की। यह शराब पंजाब में निर्मित हुई थी और बिक्री अरुणाचल प्रदेश और हरियाणा में होना था। तस्करी कर लाई गई शराब को नहर में फेंक दिया गया था। नहर से सैकड़ों ग्रामीणों ने शराब की बोतलें नहर से निकाल ली गई थी। इसको लेकर जिलाधिकारी ने शराब की गुणवत्ता की जांच कराई। शराब में जहरीला पदार्थ नहीं निकला है। नहर में यह बातलें कैसे पहुंची, इस पर पुलिस ने खुद वादी बनकर सतरिख और जैदपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आबकारी निरीक्षक विजय आनंद ने बताया कि सतरिख के नानमऊ, मोहम्मदाबाद, मजीठा तथा रामपुर सहित कई अन्य गांव के लोगों से शराब बरामद की गई है। जैदपुर थाना क्षेत्र के इंधौलिया व अजपुरा, बहादूरपुर, ठाकुरपुर, सहजादपुर, निजामपुर सहित दर्जनों गांवों से लोगों द्वारा निकाली गई शराब की बातलें बरामद की गई हैं। दूसरे दिन शनिवार को भी सर्च अभियान चला। जिसमें 188 बोतलें बरामद की गई हैं। सीओ सदर राजेश यादव ने बताया कि दो थानों में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। जांच चल रही है कि यहां शराब कैसे पहुंची, क्यों नहर में फेंकी गई थी।

chat bot
आपका साथी