चकबंदी प्रक्रिया के विरोध में दिया ज्ञापन

By Edited By: Publish:Sat, 20 Sep 2014 11:50 PM (IST) Updated:Sat, 20 Sep 2014 11:50 PM (IST)
चकबंदी प्रक्रिया के विरोध में दिया ज्ञापन

बाराबंकी : चकबंदी प्रक्रिया के विरोध में ग्रामीण शनिवार को बंदोबस्त अधिकारी से मिले। ज्ञापन सौंपा।

सौंपे गए ज्ञापन में ग्राम काजीपुरवा के ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम रसौली परगना प्रतापगंज तहसील नवाबगंज व ग्राम काजीपुरवा में चकबंदी प्रक्रिया करीब 1990 से चल रही है। गांव में प्रपत्र 23 बन चुका है। व प्रपत्र 45 बन रहा है। ग्रामीणों को जो भूमि की नोटिसें मिली है। वह भूमि चकबंदी प्रक्रिया से बाहर रही है। ग्रामीण अब बाहरी भूमि पर चकबंदी कराना नहीं चाहते है। चकबंदी प्रक्रिया से ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बाहरी भूमि पर चकबंदी नहीें कराना चाहते है। ज्ञापन देने वालों में रामकैलाश, रामप्रसाद, दिनेश, अली हुसैन, जितेंद्र, रामदुलारी, रमेश, शत्रोहन आदि प्रमुख रहे।

chat bot
आपका साथी