सूखी नहरों से कैसे बुझे खेतों की प्यास

जागरण टीम, हैदरगढ़ (बाराबंकी) : तहसील हैदरगढ़ क्षेत्र की नहरें सूखी पड़ी हुई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 11:05 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 11:05 PM (IST)
सूखी नहरों से कैसे बुझे खेतों की प्यास
सूखी नहरों से कैसे बुझे खेतों की प्यास

जागरण टीम, हैदरगढ़ (बाराबंकी) :

तहसील हैदरगढ़ क्षेत्र की नहरें सूखी पड़ी हुई हैं। इनमें पानी छोड़ा जाना तो दूर अब तक सफाई ही नहीं शुरू हो पाई है। जबकि, 25 नवंबर तक सफाई का रोस्टर निर्धारित है। इसके बाद दिसंबर माह के पहले सप्ताह में पानी छोड़े जाने का रोस्टर है। कई नहरों, रजवाहे और माइनर में सिल्ट जमाव के चलते दस-दस वर्षों से खेत तक पानी नहीं पहुंच रहा है। खास बात है कि इस बार माइनरों की सफाई मनरेगा से ग्राम जल प्रबंधन समिति को करानी है।

------------------------------

नहरों से पलेवा करने वाले किसान निराश

ग्राम सीठूमऊ के किसान सुरेश यादव ने बताया कि लिल्हौरा माइनर का पानी सफाई न होने से गंगापुर से आगे नहीं जाता। इससे सीठूमऊ, रानीपुर व सालपुर आदि गांवों की ¨सचाई प्रभावित है। ग्राम खेरावां के किसान सतन ने बताया कि सिंहपुर रजबहा से निकली सकतपुर माइनर में तो 10 साल से पानी नहीं पहुंच रहा।

सुबेहा रजबहा से निकली खानपुर माइनर, बेहटा माइनर, रुकनुद्दीनपुर माइनर व मोहम्मदपुर माइनर में सिल्ट जमा है। ग्राम बेहटा के कृषक रामराज ¨सह, गंगापुर संसारा के राम प्रताप ¨सह पवार ने कहा कि पलेवा न हो पाने से गेहूं की बोआई में विलंब हो रहा है।

¨सहपुर से निकली टिकरी माइनर से जुड़े किसान राम हर्ष यादव, जयप्रकाश, रामराज ने बताया कि 11 साल से पानी नहीं आ रहा। इसी तरह बहरौली रजबहा व लाइी रजबहा में भी टेल तक पानी नहीं पहुंच रहा। ग्राम कान्हूपुर के कृषक छोटेलाल, अलादादपुर के परशुराम, पतुरिया खेड़ा के रामफेर, मुबारकपुर के पप्पू ¨सह, ओल्हेपुर के सत्यनाम निषाद ने बताया कि कान्हूपुर, जगन्नाथपुर, अखैयापुर, ककरी माइनर व ओल्हेपुर, मुबारकपुर अल्पिका की सफाई लंबे समय से नहीं हुई है। तिलसिया माइनर व सिद्धौर रजबहा भी सिल्ट से पटी है।

-------------------------------------

इनसेट- “15 किलोमीटर रजवाहा और 16 किलोमीटर अल्पिकाओं की सफाई के लिए पौने 27 लाख रुपये की कार्ययोजना बनाकर 15 सितंबर को डीएम को भेजी गई थी। अल्पिकाओं की सफाई मनरेगा से होनी है। अभी बजट नहीं मिला है। 25 नवंबर तक ही सफाई का रोस्टर है। बजट मिलते ही सफाई कराई जाएगी।'' -ज्ञानचंद्र, अधिशाषी अभियंता शारदा सहायक खंड 28 हैदरगढ़ फैक्ट फाइल -शारदा सहायक खंड 28 हैदरगढ़ क्षेत्र में 10 रजबहा, लंबाई करीब 33 किलोमीटर।

-प्रमुख रजवाहा : बैंती रजबहा, हसनपुर, हरदोइया, शाहमऊ, रमई, राजापुर, सेमरौती, दौलतपुर व बहरौली रजवाहा।-27 छोटी नहरें (माइनर) : लंबाई करीब 61 किलोमीटर।-सफाई के लिए मांगी गई धनराशि 26 लाख 75 हजार।--------------------------

chat bot
आपका साथी