एसपी डॉ. अरविद को मिला पुलिस पदक

-वर्ष 2006 में हुई मुठभेड़ में वीरता के लिए मिला सम्मान

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 11:13 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 11:13 PM (IST)
एसपी डॉ. अरविद को मिला पुलिस पदक
एसपी डॉ. अरविद को मिला पुलिस पदक

बाराबंकी : वीरता पुरस्कार के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविद चतुर्वेदी का चयन हुआ था। जिसमें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस पदक के लिए पहली बार (दूसरा पदक) से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह पदक यूपी एसटीएफ में रहते हुए अप्रैल 2006 में मुंबई में अपराधी फिरदौस से हुई मुठभेड़ के लिए दिया गया है।

एसपी ने बताया कि फिरदौस, मोटा, जावेद, राजू, इरफान, अफरोज, राजेश कुमार सिंह ने कोलकाता के मुगलसराय से यूपी के मुख्तार अंसारी गिरोह के शूटर के रूप में काम करते थे। यह कोयला कारोबार के मालिकों के खिलाफ व्यापक रूप से जबरन वसूली की गतिविधियां की थी। यह अपराधी बच्चों के अपहरण की धमकी देकर रंगदारी मांगते थे।

यह कई आपराधिक मामलों में आरोपी थे। उनमें से एक गाजीपुर के बीजेपी के तत्कालीन विधायक कृष्णानंद राय की सनसनीखेज हत्या 29 नवंबर 2005 को की थी। इसमें मुख्य आरोपित फिरदौस था, जिसके सिर पर 50 हजार का इनाम था। यह मामला यूपी एसटीएफ को दिया गया था। आखिरकार फिरदौस मुठभेड़ में मारा गया।

chat bot
आपका साथी