सिपाही व चिकित्सक के बीच नोकझोंक

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुंघटेर पर एक किशोरी का चिकित्सकीय परीक्षण कराने पहुंचे सिपाही व चिकित्सक के बीच नोंक-झोंक हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 May 2020 11:33 PM (IST) Updated:Tue, 26 May 2020 11:33 PM (IST)
सिपाही व चिकित्सक के बीच नोकझोंक
सिपाही व चिकित्सक के बीच नोकझोंक

बाराबंकी : घुंघटेर थाने पर तैनात एक सिपाही रविवार रात को एक किशोरी का चिकित्सकीय परीक्षण कराने सीएचसी पहुंचा था। यहां पर तैनात एक डॉक्टर से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों में मारपीट शुरू हो गई। काफी देर तक विवाद चलने के बाद अस्पताल में मौजूद अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। घुंघटेर सीएचसी अधीक्षक आरपी वर्मा ने बताया कि डॉक्टर ने सिपाही से शारीरिक दूरी बनाए रखने को कहा था जिसका वह बार-बार उल्लंघन कर रहा था। इसको लेकर दोनों में कहासुनी हुई थी। सुबह दोनों को आपस में बैठाकर सुलह समझौता करा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी