बच्चों ने दुकानदारों को दिए कागज के लिफाफे

बच्चों ने मनाया ग्रीन डेबच्चों ने मनाया ग्रीन डेबच्चों ने मनाया ग्रीन डेबच्चों ने मनाया ग्रीन डेबच्चों ने मनाया ग्रीन डेबच्चों ने मनाया ग्रीन डेबच्चों ने मनाया ग्रीन डेबच्चों ने मनाया ग्रीन डेबच्चों ने मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Oct 2019 11:39 PM (IST) Updated:Wed, 02 Oct 2019 11:39 PM (IST)
बच्चों ने दुकानदारों को दिए कागज के लिफाफे
बच्चों ने दुकानदारों को दिए कागज के लिफाफे

बाराबंकी : बच्चों ने स्कूल में ग्रीन डे मनाकर पौधारोपण और उनकी संरक्षण के बारे में जाना और लोगों को जागरूक भी किया। बच्चों ने कागज के लिफाफे देकर उन्हें पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताया। ईएमपीएस भोजपुर गढ़ी स्कूल में बच्चों ने स्वच्छता एवं पॉलीथिन का प्रयोग न करने के विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। पॉलीथिन न प्रयोग करने का संदेश दिया। हाथ से बनाए हुए अखबार के लिफाफे एवं कागज के लिफाफे पास की दुकानों पर उपहार स्वरूप दिए। विद्यालय में आम व नीम के पौधे रोपे गए।

chat bot
आपका साथी