बीईओ ने विद्यालयों का निरीक्षण कर हकीकत परखी

कंपोजिट ग्रांट का उपयोग न करने पर नाराजगी जताई

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 11:13 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 11:13 PM (IST)
बीईओ ने विद्यालयों का निरीक्षण कर हकीकत परखी
बीईओ ने विद्यालयों का निरीक्षण कर हकीकत परखी

बाराबंकी : विद्यालयों की हकीकत परखने के लिए बीईओ हैदरगढ़ नवाब वर्मा ने शिक्षा क्षेत्र के चार विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। कमियां मिलने पर सुधार लाने का निर्देश दिया। सबसे पहले पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामपुर-बारा में कार्यरत सभी तीन शिक्षक उपस्थित मिले। बच्चों को यूनिफॉर्म का वितरण किया जा चुका था। विद्यालय परिसर में सफाई कार्य चल रहा था। कंपोजिट ग्रांट का उपयोग न करने पर नाराजगी जताई। ग्राम पंचायत द्वारा चहारदीवारी का निर्माण कराया गया। छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया चल रही थी। यहां पर प्रेरणा, लक्ष्य व दक्षताओं का अंकन नहीं किया गया। दिव्यांग बच्चों का समर्थ ऐप पर पंजीकृत नहीं किया गया। 63 बच्चों को खाद्यान्न वितरित किया जा चुका था। प्राथमिक विद्यालय रामपुर-बारा में कार्यरत शिक्षामित्र व शिक्षक उपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय बारा में इंचार्ज को छोड़कर सभी शिक्षक विलंब से पहुंचे। ग्राम पंचायत की ओर से अभी तक कोई भी निर्माण नहीं कराया गया। प्राथमिक विद्यालय अमिलहरा में सभी शिक्षक उपस्थित मिले।

chat bot
आपका साथी