पीएम आवास के 160 अपात्रों को जारी हुई आरसी

बाराबंकी : प्रधानमंत्री आवास योजना में जांच के बाद मिले अपात्रों अभी तक रिकवरी की राशि नहीं लौटाई। अ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Nov 2018 11:20 PM (IST) Updated:Mon, 05 Nov 2018 11:20 PM (IST)
पीएम आवास के 160 अपात्रों को जारी हुई आरसी
पीएम आवास के 160 अपात्रों को जारी हुई आरसी

बाराबंकी : प्रधानमंत्री आवास योजना में जांच के बाद मिले अपात्रों अभी तक रिकवरी की राशि नहीं लौटाई। अब परियोजना निदेशक ने ऐसे सभी 160 अपात्रों के नाम आरसी जारी कर दी है।

वित्तीय वर्ष 2016-17 और 2017-18 में जिले को 18 हजार 582 गरीबों को पीएम आवास दिए गए थे। शिकायत पर मुख्य विकास अधिकारी अंजनी कुमार ¨सह ने जिला स्तरीय अफसरों से जांच कराई तो 160 पीएम आवास लाभार्थी अपात्र निकले। अपात्रों को पीएम आवास प्रधान और पंचायत सचिवों की मिलीभगत से दिया गया था। प्रथम किस्त 40 हजार रुपये की भेजी गई थी, जिसकी रिकवरी के लिए परियोजना निदेशक ने अपात्रों को नोटिस भेजी, लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी अपात्रों ने पैसा वापस नहीं किया। खंड विकास अधिकारियों के माध्यम से भी कई नोटिस दी गईं लेकिन कोई जवाब नहीं आया। अब पीडी ने आरसी जारी करते हुए रुपये की वसूली की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

यहां मिले अपात्र : विकास खंड बंनीकोडर के 36, बंकी के दो, देवा में एक, फतेहपुर में चार, हैदरगढ़ में दस अपात्रों को पीएम आवास दिया गया। मसौली में 12, ¨नदूरा में तीन, पूरेडलई में 10, रामनगर में 20, सिद्धौर में दस, सिरौलीगौसपुर में 17, त्रिवेदीगंज पांच, सूरतगंज में 30 अपात्रों को आवास की प्रथम किस्त 40 हजार रुपये की दी गई थी। इन ब्लॉक क्षेत्र में आरसी जारी की गई है। पैसा न दिया तो दर्ज होगा मुकदमा : अपात्रों को पैसा रिकवरी के लिए आरसी जारी करा दी गई है। इसके बाद भी पैसा नहीं जमा करते हैं तो अपात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई कराई जाएगी। लाभार्थियों को 15 दिनों का समय दिया गया है।

chat bot
आपका साथी