अयोध्या में होंगी जिले की 700 बेटियों की शादी

श्रम विभाग में बेटियों की शादी कराने का खाका तैयार किया जा रहा है। निर्माण श्रमिकों की पुत्री की शादी कराई जाएगी जिसमें 75 हजार रुपये तक आर्थिक सहायता मिलेगी। सामूहिक विवाह का भव्य आयोजन अयोध्या में 26 नवंबर को आयोजित होगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 Oct 2021 10:52 PM (IST) Updated:Sat, 30 Oct 2021 10:52 PM (IST)
अयोध्या में होंगी जिले की 700 बेटियों की शादी
अयोध्या में होंगी जिले की 700 बेटियों की शादी

बाराबंकी : श्रम विभाग में बेटियों की शादी कराने का खाका तैयार किया जा रहा है। निर्माण श्रमिकों की पुत्री की शादी कराई जाएगी, जिसमें 75 हजार रुपये तक आर्थिक सहायता मिलेगी। सामूहिक विवाह का भव्य आयोजन अयोध्या में 26 नवंबर को आयोजित होगा। यहां अंबेडकरनगर, अमेठी, अयोध्या, सुलतानपुर व बाराबंकी शामिल होंगे। बाराबंकी से 700 जोड़ों की शादी कराने का लक्ष्य है। जिले में अब तक एक लाख 30 हजार श्रमिक पंजीकृत हैं। इनमें से सौ दिन का रोजगार पाने वाले निर्माण श्रमिकों की बेटियों की शादी सरकारी अनुदान से होगी। 700 का लक्ष्य है, 100 बेटियों की शादियां कराने के लिए चिन्हांकन पूरा कर लिया गया है। 600 और बेटियों के चिन्हांकन के लिए श्रम विभाग कसरत रहा है। आवेदन भी मांगे जा रहे हैं। इच्छुक व्यक्ति श्रमायुक्त कार्यालय में आकर आवेदन कर सकते हैं। खाते में जाएंगे 65 हजार : श्रम प्रवर्तन अधिकारी शरद कुमार ने बताया कि श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों के लिए राहत भरी खबर है। ऐसे श्रमिक जो अपने बेटी का विवाह कराने की तैयारी कर रहे हैं, उनकी शादी श्रम विभाग कराएगा। इतना ही नहीं विभाग हर लड़की पक्ष के श्रमिक माता या पिता को 75 हजार रुपये मिलेंगे। पहले कपड़ा खरीदने के लिए दस हजार रुपये मिलेंगे। सामूहिक विवाह के तहत जो श्रमिक इच्छुक हैं, वह विभाग से संपर्क कर आवेदन कर सकते हैं। इसमें वर की आयु 21 वर्ष व वधू की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। आवेदन के बाद विभाग सामूहिक विवाह कराएगा। सामूहिक विवाह के 15 दिन के अंदर श्रम विभाग लड़की के पिता के बैंक खाते में एकमुश्त 65 हजार रुपये भेजा देगा। यह होंगे पात्र : ऐसे श्रमिक इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं, जो उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत हो। साथ ही वह 100 दिन की सदस्यता अवधि पूरी कर चुका हो तथा उनका अंशदान अद्यतन जमा हो। इनसेट : विवाह के लिए यह लगेंगे दस्तावेज आधार कार्ड

दो फोटो परिवार रजिस्टर नकल की छाया प्रति

आयु प्रमाण पत्र सहमति पत्र, घोषण पत्र

राशन कार्ड की छाया प्रति --------

chat bot
आपका साथी