आंगनबाड़ी के निरीक्षण में बंद मिले 25 केंद्र

त्रिवेदीगंज (बाराबंकी) -पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की पटाई में लगे ठेकेदारों द्वारा राजस्व कर्मियों की मिलीभगत से किसानों की जमीनों से जबरन मिट्टी खोदकर उठा ले जाने का सिलसिला लगातार जारी है 7किसानों द्वारा बार -2 उपजिलाधिकारी से सिकायत करने के बाद भी कार्यवाही नहीं किये जाने से किसानों में आक्रोश है 7ताजा मामला थाना लोनीकटरा के अलादादपुर का है 7यहां के निवासी राकेश कुमार पुत्र नान्हूरामसहजरामरामकुमार रामसुरेश ध्रमेश रामप्यारी आदि ने उपजिलाधिकारी से की गई सिकायत में कहा है कि मेरे खेतों की मिट्टी बिना हम लोगों की सहमति से शुक्रवार सुबह खोदकर उठा ले गये हैं 7जानकारी पर पहुंचे किसानों ने खनन का बिरोध कर काम बंद करवाया 7जांच कर कार्यवाही किये जाने की मांग की है 7

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 May 2019 12:36 AM (IST) Updated:Sat, 11 May 2019 06:19 AM (IST)
आंगनबाड़ी के निरीक्षण में बंद मिले 25 केंद्र
आंगनबाड़ी के निरीक्षण में बंद मिले 25 केंद्र

बाराबंकी : आंगनबाड़ी केंद्र अक्सर बंद रहते हैं, जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ने जिले में केंद्रों का निरीक्षण कराया तो 25 केंद्र बंद मिले। यहां की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

जिले में 3052 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं। इनमें लगभग तीन लाख से अधिक बच्चे पंजीकृत हैं, जिन्हें प्राथमिक शिक्षा और आहार वितरित होता है। जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रकाश कुमार चौरसिया ने बताया कि 15 टीमें बनाई गई थी, जिसमें बाल विकास पुष्टाहार परियोजना अधिकारी, सुपरवाइजर थीं। रामनगर क्षेत्र में बिदौरा, सहादतगंज, बेरिया, मसौली में सैदाबाद, बांसा, बंकी के मोहम्मदपुर, प्रथम और द्वितीय आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहे। देवा में और निदूरा में कोई भी केंद्र बंद नहीं मिला। सिरौलीगौसपुर क्षेत्र में मौलाबाद और सैदनपुर, पूरेडलई में मांझारायपुर, परसावल, दरियाबाद क्षेत्र में बेलहरी, ढेकवा, भगवानपुर, बीकापुर प्रथम और द्वितीय केंद्रों पर ताला लटकता मिला। बनीकोडर के पूरेघिसयावन, विकास खंड सूरतगंज क्षेत्र में करमुलापुर, अकौना, टांडा, छग्गेपुर, गोवा मंझारा, फतेहपुर के रालभारी, ब्रम्हीटोला, जमुनीपुरवा आंगनबाड़ी केंद्र बंद मिले। इन केंद्रों की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को कारण बताओ नोटिस भेजी गई है। तीन दिनों के अंदर जवाब न दे पाने की स्थिति में संविदा समाप्त कर दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी