महा अर्चना एवम् विश्व शांति महायज्ञ कल से

बाराबंकी : सुंदर सागर जी महाराज ने कहा कि पहली अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक ''श्री 1008 कल्प द्रुम महा म

By Edited By: Publish:Fri, 30 Sep 2016 12:31 AM (IST) Updated:Fri, 30 Sep 2016 12:31 AM (IST)
महा अर्चना एवम् विश्व शांति महायज्ञ कल से

बाराबंकी : सुंदर सागर जी महाराज ने कहा कि पहली अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक ''श्री 1008 कल्प द्रुम महा मण्डल विधान'' महा अर्चना एवम विश्व शान्ति महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन श्री 1008 चन्द्रप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर सरावगी बाराबंकी में होगा। गुरुवार को वे बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि इस महा अर्चना में 25 समवशरण की रचना की गई है। जिसमें प्रत्येक समवशरण में चतुर्मुखी भगवान की जिन प्रतिमाएं विराजमान होंगी। प्रत्येक समवशरण में सौधर्म इन्द्र अपनी शीची इन्द्राणी सहित, कुबेर इन्द्र और यज्ञ नायक इन्द एक साथ बैठकर भगवान की महा अर्चना करेंगे। मुख्य समवशरण में महा सौधर्म इन्द्र, महा कुबेर इन्द्र एवं महा यज्ञनायक अपने परिवार सहित बैठकर अर्चना करेंगे। यह ''कल्पद्रुम महा मण्डल विधान'' का महात्मय अचिन्तय है। यह चिन्तित फल को प्राप्त कराने वाला है और परम्परा से स्वर्ग न मोक्ष की प्राप्ति कराने वाला है। ऐसे आयोजन दशकों बाद होते हे। कार्यक्रम में गृहमंत्री राजनाथ ¨सह, राज्यपाल रामनाईक, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम ¨सह यादव सहित कई दिग्गज नेता भी शामिल होंगे। इस मौके पर अंकुर जैन, शरद जैन, कमलेश कुमार जैन, महावीर प्रसाद गंगवाल, अंजय कुमार जैन, हरीश चंद्र जैन राजू, रमेश चंद जैन, दीपचंद गंगवाल सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी