शील्ड लेकर लौटी हाकी टीम का उत्साहवर्धन

बाराबंकी : उत्तर प्रदेश पुलिस की 19वीं अंतरजनपदीय हाकी एवं हैण्डबाल प्रतियोगिता में बाराबंकी की हॉकी

By Edited By: Publish:Mon, 02 May 2016 11:35 PM (IST) Updated:Mon, 02 May 2016 11:35 PM (IST)
शील्ड लेकर लौटी हाकी टीम का उत्साहवर्धन

बाराबंकी : उत्तर प्रदेश पुलिस की 19वीं अंतरजनपदीय हाकी एवं हैण्डबाल प्रतियोगिता में बाराबंकी की हॉकी टीम ने फाइनल मैच जीता। रायबरेली में हुई तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को आइजी लखनऊ जोन ने सम्मानित किया।

लखनऊ जोन के अंतर्गत 11 जनपद की टीमों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। बाराबंकी की हॉकी टीम ने सेमी-फाइनल मैच में रायबरेली को 1-0 से पराजित किया। इसके उपरांत फाइनल मैच लखनऊ एवं बाराबंकी के बीच हुआ। मैच में बाराबंकी की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पूरे मैच में लखनऊ की टीम पर दबाव बनाये रखा। बाराबंकी टीम की ओर से सेंटर हाफ यूसुफ हसन ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अग्रिम पंक्ति को लगातार गेंद खिलाई, जिसमें क्षेत्राधिकारी सदर तौकीर अहमद खान ने गोल किया। मो. अनवर ने 02 गोल दागे। इस प्रकार जनपद बाराबंकी ने जनपद लखनऊ टीम को 3-1 गोल से पराजित किया। आइ्जी से पुरस्कृत होकर जीत की शील्ड लेकर वापस पहुंची टीम का पुलिस लाइन में एसपी अब्दुल हमीद ने उत्साहवर्धन किया। एक-एक ट्रैक-सूट एवं सात दिन का पारितोषिक अवकाश देने की भी घोषणा की।

चार वर्षों से विजेता : बाराबंकी की हॉकी टीम पिछले चार वर्षों से लगातार लखनऊ जोन में चैम्पियन बनी हुई है। बाराबंकी पुलिस टीम की ओर से सीओ तौकीर अहमद, मेजर आजिम हुसैन, मनीष दुबे, निसार अहमद, विनोद राठी, मोहम्मद शहनवाज खॉ, शैलेन्द्र कुमार ¨सह, कमाल अहमद खान, ज्ञानवर्धन ¨सह, रितेश पांडेय, मो. अनवर, सलमान खान ने टीम में प्रतिभाग किया।

chat bot
आपका साथी