शौचालय न मिलने से नाराज महिलाओं ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

संवाद सहयोगी, बबेरू : शौचालय व आवास में पक्षपात का आरोप लगाकर करीब एक सौ से अधिक महिलाओ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 04:52 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 04:52 PM (IST)
शौचालय न मिलने से नाराज महिलाओं ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
शौचालय न मिलने से नाराज महिलाओं ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

संवाद सहयोगी, बबेरू : शौचालय व आवास में पक्षपात का आरोप लगाकर करीब एक सौ से अधिक महिलाओं ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। महिलाओं ने कहा कि साठगांठ कर प्रधान द्वारा अपात्र लोगो को सुविधायें दी जा रही हैं। जांच कर दोषी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की ।

बुधवार को तुलसी समूह की कुशलारानी, चुनकीबाई के नेतृत्व में करीब एक सौ से अधिक महिलाओं ने प्रदर्शन कर एसडीएम अर¨वद कुमार तिवारी को दो सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। राजा बेंटी, राजाबेटी, मीरा देवी,बताया कि प्रधान द्वारा पक्षपात करके अपात्र लोगो को शौचालय निर्माण कराए जा रहा है जब कि पात्र लोग प्रधान व सचिव के चक्कर काट रहे है। मांग की है कि जांच कराकर पात्र लोगों को शौचालय व आवास दिया जाये। अपात्र लोगो को सुविधा देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाये। एसडीएम ने जांच कराकर कार्यवाही का आश्वासन दिया है। प्रधान शिवबहादुर व सचिव का कहना था कि बेसलाइन सर्वे पात्रता के आधार पर सुविधायें दी गयी हैं। चंपा देवी, ऊषा, लीला देवी आदि मौजूद रही ।

chat bot
आपका साथी