ई-खरीद व्यवस्था से इस बार लिया जाएगा गेहूं

शासन इस बार गेहूं खरीद के लिए हाईटेक व्यवस्था करने जा रही है। सभी केंद्रों में कंप्यूटर लैपटाप आईपैड व नेट के इंतजाम होंगे। ताकि ई-खरीद की प्रक्रिया शुरू हो सके। शासन ने गेहूं खरीद को लेकर तैयारियों का खाका खींच दिया है। पहली अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू हो जाएगी। 25 मार्च तक किसानों का पंजीयन व अन्य सभी तैयारि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Feb 2020 04:31 PM (IST) Updated:Thu, 20 Feb 2020 06:05 AM (IST)
ई-खरीद व्यवस्था से इस बार लिया जाएगा गेहूं
ई-खरीद व्यवस्था से इस बार लिया जाएगा गेहूं

जागरण संवाददाता, बांदा : शासन इस बार गेहूं खरीद के लिए हाईटेक व्यवस्था करने जा रही है। सभी केंद्रों में कंप्यूटर, लैपटॉप, आईपैड व नेट के इंतजाम होंगे। ताकि ई-खरीद की प्रक्रिया शुरू हो सके। शासन ने गेहूं खरीद को लेकर तैयारियों का खाका खींच दिया है। पहली अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू हो जाएगी। 25 मार्च तक किसानों का पंजीयन व अन्य सभी तैयारियां करनी होंगी।

मंडल में अबकी सभी सरकारी खरीद केंद्रों में ई-उपार्जन की व्यवस्था होगी। केंद्र कंप्यूटर, लैपटाप, आई पैड, इंटरनेट व अन्य आवश्यक उपकरणों से लैस होंगे। शासन के निर्देश पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। किसानों का सारा डाटा अब केंद्रों पर मौजूद रहेगा। आधार नंबर डालते ही किसान का सारा ब्योरा सामने आ जाएगा। इसके अलावा सभी केंद्र सीसीटीवी कैमरों से भी लैस होंगे। ताकि इनकी ऑनलाइन निगरानी की जा सके। शासन के निर्देश पर प्रशासन ने गेहूं खरीद की तैयारियां शुरू कर दी हैं। अपर आयुक्त विपणन अरुण कुमार सिंह ने तैयारियों के लिए समय सारिणी का निर्धारण कर क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक को जरूरी निर्देश दिए हैं। वर्ष 2020-21 में गेहूं खरीद के लिए पहली मार्च तक क्रय केंद्रों का चयन व अनुमोदन का कार्य पूरा करना होगा।

एक मार्च तक ही किसान करा सकेंगे पंजीकरण

गेहूं खरीद के लिए किसानों को पंजीकरण किया जा रहा है। सभी किसान एक मार्च तक हर हाल में आपना पंजीकरण करा लें। अन्यथा वह अपनी उपज सरकारी केंद्र में नहीं बेच सकेंगे। एक मार्च के बाद जिला स्तरीय कमेटी सत्यापन करेगी। एफसीआइ पांच मार्च तक गेहूं क्रय केंद्रों से डिपो तक गेहूं ले जाने के लिए मूवमेंट प्लान पांच तक तैयार करेगी।

केंद्र पर ये करनी होंगी व्यवस्थाएं

किसानों की सुविधाओं, इलेक्ट्रानिक कांटा, छन्ना, नमी मापक यंत्र, बैनर, प्रचार-प्रसार सामग्री की व्यवस्था करनी होगी। 12 मार्च तक ई-खरीद के लिए मास्टर डेटा में जरूरी सूचनाओं की फीडिग होगी। 25 मार्च तक केंद्रों को पूरी तरह क्रियाशील कर दिया जाएगा।

-------------------

1925 रुपये बेंच सकेंगे गेहूं :

शासन ने समर्थन मूल्य में इस वर्ष 85 रुपये का इजाफा किया है। अबकी बार किसानों से 1925 रुपये प्रति कुंतल गेहूं खरीदा जाएगा। जबकि पिछले वर्ष 1840 रुपये मूल्य निर्धारित था।

---------

बढ़ सकता है खरीद लक्ष्य :

इस बार मौसम अनुकूल होने से मंडल में गेहूं की उपज बेहतर होने की संभावना है। ऐसे में मंडल में गेहूं खरीद लक्ष्य में 20 से 25 फीसद तक इजाफा करने की तैयारी है। पिछले वर्ष मंडल में 1.90 मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य था। इस बार यह दो लाख एमटी के ऊपर पहुंच सकता है।

-----------

-गेहूं खरीद के लिए तैयारियां चारों जिलों में शुरू कर दी गई हैं। चारों जिलों के विपणन अधिकारियों को तैयारियों से संबंधित निर्देश दिए गए हैं। इसकी वह खुद मानीटरिग कर रहे हैं।

-देवी प्रसाद, क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक, चित्रकूटधाम मंडल

chat bot
आपका साथी