बांदा में राम राज्याभिषेक के साथ वनवासी रामलीला का समापन

संवाद सहयोगी पैलानी खप्टिहाकला कस्बे में चार दिवसीय वनवासी रामलीला का समापन रामराज्याभिषेक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Dec 2020 04:57 PM (IST) Updated:Sat, 05 Dec 2020 04:57 PM (IST)
बांदा में राम राज्याभिषेक के साथ वनवासी रामलीला का समापन
बांदा में राम राज्याभिषेक के साथ वनवासी रामलीला का समापन

संवाद सहयोगी पैलानी : खप्टिहाकला कस्बे में चार दिवसीय वनवासी रामलीला का समापन रामराज्याभिषेक के साथ हो गया। रावण वध के बाद राम राज्याभिषेक का मंचन देख लोग भावुक हुए।

खप्टिहाकला कस्बे में चलने वाली चार दिवसीय वनवासी रामलीला का शुभारंभ जयंत अभिमान के प्रसंग से हुआ। इसके बाद राम-सीता-लक्ष्मण का चित्रकूट से प्रस्थान, महर्षि अत्रि के आश्रम पहुंचकर उन्हें दर्शन देना, अगस्त के आश्रम में पहुंचकर मुनि की आज्ञा से पंचवटी में निवास व रावण की बहन शूर्पणखा की नाक काटने की लीला का प्रहसन ख्याति प्राप्त कलाकारों ने किया। जटायु का उद्धार करते हुए, अंगद-रावण संवाद, लक्ष्मण शक्ति, कुंभकरण, मेघनाथ वध, रावण वध, राम राज्याभिषेक का जीवंत चित्रण किया गया। रामलीला में रावण का किरदार अमरजीत सिंह, मेघनाथ सुरेश कुमार, हनुमान संदीप द्विवेदी, माता अनसुइया का अभिनय बाबूलाल ने किया। हास्य कलाकार ललित मिश्र व योगेश अजूबा ने उपस्थित जनसमूह को समय-समय पर हंसाकर लोटपोट किया। व्यास पीठ पर मुकेश द्विवेदी, नाल पर पंडित दीनदयाल तिवारी, आर्गन पर चंदन, तबले पर पिटू विश्वकर्मा ने संगत की।

chat bot
आपका साथी